गर्दन पर गेंद लगने पर स्मिथ को देखने नहीं गए थे आर्चर, मिली लताड़
topStories1hindi564048

गर्दन पर गेंद लगने पर स्मिथ को देखने नहीं गए थे आर्चर, मिली लताड़

एशेज के लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर स्टीव स्मिथ की गर्दन पर लगी थी, लेकिन तब आर्चर उन्हें देखने के लिए नहीं गए थे. इस पर शोएब अख्तर ने आर्चर की आलोचना की है. 

गर्दन पर गेंद लगने पर स्मिथ को देखने नहीं गए थे आर्चर, मिली लताड़

नई दिल्ली:  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर की बाउंसर का स्टीव स्मिथ को चोटिल करने का मामला खूब चर्चित हो रहा है. पहले रिकी पोंटिग ने बयान दिया कि इस घटना ने उन्हें 2005 में हुई एशेज सीरीज का दौर याद दिला दिया. अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)  ने जोफ्रा आर्चर की आलोचना की है. यह घटना लॉर्ड्स में चल रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की थी.


लाइव टीवी

Trending news