आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दौरान एक टेलीविजन शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और पीटीवी एंकर के बीच बहस हो गई थी, तब शोएब ने लाइव टीवी पर इस्तीफे का ऐलान किया था, इस शो में विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर जैसे पूर्व खिलाड़ी भी बैठे थे. अब पाकिस्तान सरकार में मंत्री ने दोनों के बीच सुलह करवाई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दौरानी पाकिस्तान के PTV चैनल से ऑन-स्क्रीन इस्तीफे का ऐलान कर दिया दिया था. शोएब ने आरोप लगाया था कि चैनल के एंकर डॉ. नौमान नियाज (Dr. Nauman Niaz) ने उनके साथ बुरा सलूक किया था. अब दोनों के बीच सुलह हो चुकी है.
डॉ. फवाद चौधरी (Dr. Fawad Chaudhry) ने ये सुलह करवाई है जो पाकिस्तान के इमरान खान सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर तीनों की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा 'दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में, जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं. बात नहीं थी कि इसपर इतनी गुफ्तगू होती, लेकिन क्या है कि सोशल मीडिया अब इतना बड़ा हो गया है कि छोटी सी बात भी बड़ी हो जाती है, बहरहाल All is well that ends well'
دوست دو چار نکلتے ہیں کہیں لاکھوں میں
جتنے ہوتے ہیں سوا اتنے ہی کم ہوتے ہیں۔۔۔۔۔۔۔۔ بات اتنی نہیں تھی کہ اس پر اتنی گفتگو ہوتی لیکن کیا ہے کہ سوشل میڈیا اب اتنا بڑا ہے کہ چھوٹی باتیں بھی بڑی ہو جاتی ہیں، بہرحال All is well that ends well #GameOnHai #PTV pic.twitter.com/TLsGjfUw13
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 13, 2021
शोएब अख्तर ने एंकर को किया माफ
पाकिस्तान (Pakistan) पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि वह डॉ. नौमान नियाज़ (Dr. Nauman Niaz) की माफी कबूल करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस बात को भूलकर आगे बढ़ते हैं.
It was an unpleasant incident on National Television and it had hurt my sentiments thats why it took me a while. Taking a higher moral ground, i am accepting the apology of @DrNaumanNiaz . Lets move on from this.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 13, 2021
जिस शो में विवाद हुआ था उसमें डॉ. नियाज ने शोएब अख्तर को कहा था कि आप कुछ बेरुखी से बात कर रहे हैं, मैं ये नहीं कहना चाहता कि आप ओवर स्मार्ट बन रहे हैं, तो आप जा सकते हैं. इसी के बाद शोएब ने इस्तीफा दिया था. बाद में पीटीवी ने शोएब को लीगल नोटिस भी भेजा था और इस तरह लाइव इस्तीफा देने पर ऐतराज जताया था.
जिओ न्यूज के मुताबिक, डॉ. नौमान नियाज ने अपनी गलती कबूल करते हुए पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर से माफी मांगी. जिसके बाद पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट्स ने शोएब और फवाद चौधरी की मीटिंग कराई. फवाद ने ही अपने घर पर डॉ. नौमान नियाज़ को बुलाया और इस झगड़े को खत्म कराया.