इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान कई बार कुछ ऐसे अनचाहे मेहमान मैदान में आ जाते हैं, जिसकी वजह से खेल में खलल पड़ता है. इस बार श्रीलंका (Sri Lanka) के गॉल (Galle) इंटरनेशनल स्टेडियम में एक ऐसा 'फील्डर' धमक पड़ा जिसकी बिलकुल जरूरत नहीं थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में अकसर ऐसा देखने को मिलता है कि मैच के दौरान किसी पक्षी या जानवर ने एंट्री ले ली हो. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हमने कई बार देखा है कि किसी चिड़ियां की वजह से गेंद रुक गई है. ऐसा ही कुछ श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान आया जब मैदान में 'बड़ी छिपकली' नजर आई.
गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Galle International Cricket Stadium) में जब श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम इंग्लैंड (England) के खिलाफ गेंदबाजी कर रही थी तब बाउंड्री लाइन के पास बड़े आकार का रेंगनेवाला जन्तु चहलकदमी करता हुआ नजर आया. इस जीव को मॉनिटर लिजार्ड (Monitor Lizard) कहा जाता है.
Sri Lanka have an extra fielder in Galle. pic.twitter.com/rsKmo1AVdp
— Simon Mann (@Cricket_Mann) January 24, 2021
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस घटना पर मजे लेते हुए कहा, 'आईसीसी (ICC) उस रिपोर्ट समीक्षा कर रही है जिसमें कहा गया है कि श्रीलंका ने आज गॉल में एक्ट्रा फील्डर लगा रखे हैं. इस हालात पर निगरानी रखी जा रही है.' फोटो वायरल होने के बाद कई अन्य ट्विटर यूर्जस ने भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
The ICC is reviewing reports that Sri Lanka used an extra fielder against England in Galle today.
The situation will be 'monitored' pic.twitter.com/88u7eDowRl
— ICC (@ICC) January 24, 2021
No offence but if I saw this when fielding I’d be halfway home within minutes @bbctms pic.twitter.com/LxaSc8XeMT
— Grundy (@GrundyOxford) January 24, 2021
I mean Root's innings is great, but this is monitor lizard though... worth an early start! #SLvENG pic.twitter.com/zopYCASt26
— Kevin Middleton (@kevlara18) January 24, 2021
A scary reptile on the field #SLvENG pic.twitter.com/K6PZLPGUxe
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) January 24, 2021