Pervez Musharraf: 'भारत-पाक में हो जाएगी जंग', जब मुशर्रफ ने भारतीय कप्तान को दी थी चेतावनी; ये थी वजह
topStories1hindi1559011

Pervez Musharraf: 'भारत-पाक में हो जाएगी जंग', जब मुशर्रफ ने भारतीय कप्तान को दी थी चेतावनी; ये थी वजह

Pervez Musharraf Death:  पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ क्रिकेट के भी फैन थे. उन्होंने एक बार पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय कप्तान को बड़ी चेतावनी दी थी. 

Pervez Musharraf: 'भारत-पाक में हो जाएगी जंग', जब मुशर्रफ ने भारतीय कप्तान को दी थी चेतावनी; ये थी वजह

Pervez Musharraf And Sourav Ganguly: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का 79 की उम्र में निधन हो गए. राजनीति की दुनिया में मशहूर रहे परवेज मुशर्रफ क्रिकेट के भी फैन थे. उन्होंने एक बार भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को फोन करके बड़ी चेतावनी थी और कहा था कि दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा. आइए आपको बताते हैं आखिरी परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से ये बात क्यों कही थी.  


लाइव टीवी

Trending news