टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक फतह हासिल की है, अब उनके क्रिकेट बोर्ड ने इस जीत का फायदा खिलाड़ियों को देने का ऐलान किया है.
Trending Photos
कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) ने टी-20 सीरीज (T20 Series) में टीम इंडिया (Team India) 2-1 से मात दी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अब श्रीलंकाई टीम को इस शानदार जीत का इनाम भी मिलने वाला है जिसका ऐलान उनके क्रिकेट बोर्ड ने किया है.
श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka) ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम पर रुपयों की बरसात करेगी. बोर्ड ने ऐलान किया है कि वो अपनी टीम को 1 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74 लाख भारतीय रुपये का कैश प्राइज देगी.
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए जहीर खान के लिए चुनी भारतीय टीम, श्रीलंका जाने वाले इन प्लेयर्स को रखा बाहर
.
श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने अपने बयान में कहा, ‘एसएलसी की कार्यकारी समिति ने खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की इस बेहद जरूरी जीत के लिए तारीफ की और राष्ट्रीय टीम को 100,000 डॉलर का इनाम देने का फैसला किया.’
Sri Lanka Cricket recognizes the National Team for winning the T20I Series.
The Executive Committee of Sri Lanka Cricket decided to award a sum of US$ 100,000 for the National team. READhttps://t.co/ZDgGfe53OR
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 30, 2021
श्रीलंका की बड़ी कामयाबी
3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता, लेकिन अगले 2 मैचों में मेजबानों ने बाजी मार ली. गौरतलब है कि श्रीलंका की भारत के खिलाफ 8 टी20 बाइलेट्रल सीरीज में यह पहली जीत है, यही नहीं इस टीम ने भारत के खिलाफ 2008 के बाद किसी भी फॉर्मेट में पहली बार सीरीज फतह की.