Sri Lanka vs Pakistan: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजों ने बहुत ही कमाल का खेल दिखाया.
Trending Photos
Sri Lanka vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का खिताब श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर जीत लिया है. श्रीलंका ने छठी बार ये खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. वानिंदु हसरंगा ने अपने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए और मैच को श्रीलंका की तरफ मोड़ दिया. उनके अलावा प्रमोद मधूसन ने भी धारदार गेंदबाजी की. इन दो गेंदबाजों की वजह से ही पाकिस्तान टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
Wanindu Hasaranga ने एक ही ओवर में हासिल किए तीन विकेट
श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. गेंदबाजों की कारण ही श्रीलंका टीम खिताब जीतने में सफल रही. प्रमोद मधूसन ने अपने चार ओवर के कोटे में 34 रन देकर चार विकेट हासिल किए. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 17वें ओवर में गेंद वानिंदु हसरंगा को थमाई और उन्होंने तीन अहम विकेट ही ओवर में चटका दिए, जिससे पाकिस्तान टीम बैकफुट पर चली गई और श्रीलंका मैच जीत गया.
रिजवान ने लगाया अर्धशतक
पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ Mohammad Rizwan ही अच्छा खेल दिखा पाए. उनके अलावा सभी बल्लेबाद बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. बाबर आजम 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए और फखर जमां अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मोहम्मद रिजवान ने तूफानी 55 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
भानुका राजपक्षे ने जड़ी तूफानी हाफ सेंचुरी
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो शुरूआत में सही साबित होता लग रहा था, लेकिन भानुका राजपक्षे ने आखिरी चार ओवर में 50 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. राजपक्षे ने 45 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 और वानिंदु हसरंगा ने 21 गेंद में 36 रन बनाए. दोनों ने 58 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की जबकि एक समय पर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन था. चामिका करूणारत्ने के साथ राजपक्षे ने 54 रन जोड़े और श्रीलंका को 160 के पार ले गए.
हैरिस राऊफ ने किया कमाल
नसीम शाह ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि हैरिस राऊफ ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए. दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाकर पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी लेकिन इसके बाद भानुका राजपक्षे ने संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए अपने कैरियर का बेहतरीन अर्धशतक लगाया. स्पिनर शादाब खान ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया.
नसीम शाह ने पहले ओवर में ही हासिल किया विकेट
पाकिस्तान के 19 वर्ष के तेज गेंदबाज शाह ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कुसल मेंडिस को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया. धनंजय डिसिल्वा (21 गेंद में 28 रन) ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके. पाथुम निसांका (आठ) को हैरिस राऊफ ने पवेलियन भेजा, जबकि धनुष्का गुणतिलका (एक) उनकी बेहतरीन आउटस्विंगर का शिकार हुए.
एशिया कप के विजेताओं की लिस्ट:
1. 1983- भारत
2. 1985- श्रीलंका
3. 1988- भारत
4. 1990- भारत
5. 1994- भारत
6. 1997- श्रीलंका
7. 2000- पाकिस्तान
8. 2004- श्रीलंका
9. 2008- श्रीलंका
10. 2010- भारत
11. 2011- पाकिस्तान
12. 2013- श्रीलंका
13. 2016- भारत (टी-20)
14. 2018- भारत
15. 2022- श्रीलंका (टी-20)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर