WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में टेस्ट चैंपियन बनने की जंग जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी घोषित कर भारत को 444 रनों का जीत के लिए टारगेट दिया है.
Trending Photos
Sunil Gavaskar statement on virat kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. चौथे दिन का का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है. भारत को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट मिला है. इस बीच भारत की गेंदबाजी के दौरान विराट कोहली ने ऐसी हरकत कर दी, जिसपर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क उठे. उन्होंने कोहली की इस हरकत पर बड़ा बयान भी दे दिया है.
कोहली ने कर दी ये हरकत!
दरअसल, भारत के गेंदबाजी करते समय 72वां ओवल चल रहा था. तभी एक गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे एलेक्स कैरी के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में गई. लेकिन वहां मौजूद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच से गेंद निकल गई और चौका हो गया. इसी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर बयान दिया है. उनका मानना है कि यह कैच विराट कोहली को लपकना चाहिए था
— Hari Tarak (@AswiniHari143) June 10, 2023
गावस्कर ने कोहली की लगाई क्लास!
पूर्व क्रिकेटर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेट में कई बार ऐसा हुआ है और यह हंसी का विषय बन गया है. यह एक कैच था. विराट कोहली दूसरी तरफ चले गए. उन्हें अपनी दाईं ओर आना चाहिए था और गेंद की ओर जाना चाहिए था. यह उनका ही कैच था, क्योंकि वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और कैच उनके दाईं ओर ही था. पुजारा भी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन यह उनके बाएं हाथ की तरफ था.
भारत को मिला 444 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी 280 रनों पर घोषित कर दी. भारत को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया को अगर इस मुकाबले को जीतना है तो ऐतिहासिक रन चेज करना होगा. आज तक कोई भी टीम ओवल के मैदान पर 400 से ज्यादा रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाई है. ओवल में सबसे सफल 263 रनों का टारगेट इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1902 में हासिल किया था. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है.