सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में गिल और पंत को टीम में खिलाने की बात कही.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज एडीलेड में 17 दिसंबर से होगा. पहला टेस्ट शुरू होने में बेहद कम वक्त बचा है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, इस पर कयास लगाए जा रहे हैं. ओपनिंग की बात हो या विकेटकीपर की, भारतीय टीम के पास कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन कौन सा खिलाड़ी टीम में सही संतुलन बना सकता है ये अहम होगा.
टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि विराट पहले मैच के बाद भारत लौट जाएंगे. इसलिए भारतीय टीम को जीत हासिल करना बेहद जरूरी है और इसके लिए सही प्लेइंग इलेवन चुनना टीम की प्राथमिकता है.
Virat Kohli बने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, लेकिन इस फुटबॉलर से कमाते हैं 5 गुना कम पैसा!
भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पहले टेस्ट मैच में भारत की अंतिम-11 में जगह देने की पैरवी की है. गावस्कर ने कहा कि गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर और विकेटकीपर के रूप में पंत को टीम में मौका मिलना चाहिए.
रोहित शर्मा चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं. ऐसे में भारत के लिए चिंता है कि मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी कौन करेगा. इसके लिए भारत के पास दो विकल्प हैं, दो युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल.
गावस्कर (Sunil Gavaskar) से जब मयंक के साझेदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गिल का समर्थन किया. गावस्कर ने कहा, ‘मैं गिल को मयंक के जोड़ीदार के रूप में देखता है. वह शानदार युवा बल्लेबाज हैं’.
गावस्कर ने कहा कि सलामी बल्लेबाजी को लेकर अनिश्चितता है और इसलिए भारत को अपनी बल्लेबाजी में गहराई रखनी होगी जिसके कारण भारतीय टीम विकेटकीपर के रूप में रिद्धिमान साहा के ऊपर पंत को तरजीह दे सकती है क्योंकि पंत निचले क्रम में टीम के लिए बल्ले से अच्छा योगदान दे सकते हैं.
ICC Women’s World Cup 2022 का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए भारतीय टीम के अहम मुकाबले
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘विकेटकीपर का चुनाव चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल है. पंत ने दो साल पहले सभी चार मैच खेले थे और उन्होंने हाल ही में शतक जमाया है. वह पिछली सीरीज में भी थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी बातों और छींटाकशी से परेशान भी किया था. टीम हो सकता है कि उनके साथ जाना चाहेगी’.