ग्रेग चैपल (Greg Chappell) का सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कई लोगों के साथ विवाद में पड़ चुके हैं. हालांकि दुनिया से हट के सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चैपल का समर्थन किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ग्रेग चैपल (Greg Chappell) का कार्यकाल 2005 से लेकर 2007 तक का रहा. इस दौरान टीम इंडिया में कई विवाद हुए और इसलिए आज भी चैपल अपने कोचिंग कार्यकाल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से लेकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तक ग्रेग चैपल ने कई सीनियर खिलाड़ियों पर कमेंट किए हैं. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) की सोच सबसे उलट है और इसलिए वो चैपल के सबसे बड़े समर्थक बन गए हैं.
बहुत ही जल्द सुरेश रैना (Suresh Raina) की किताब (BELIEVE-what life and cricket taught me) बाजार में आने वाली है. इस किताब में उन्होंने चैपल (Greg Chappell) से जुड़ी बातों का जिक्र किया है.
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस किताब में लिखा है कि चैपल कभी भी गलत नहीं थे क्योंकि उन्होंने हमेशा टीम को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और किसी भी खिलाड़ियों का समर्थन नहीं किया. टीम की हार के बाद चैपल बहुत ही सख्त होते थे, लेकिन उनकी आलोचना का बड़ा हिस्सा वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए होता था. मैं इससे सहमत हूं कि चैपल को दादा (सौरव) और सचिन के प्रति और सम्मान दिखाना चाहिए था.
बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चैपल की पहली सीरीज के दौरान श्रीलंका में वनडे में डेब्यू किया था. रैना ने अपने करियर में भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले और 5615 रन बनाए. उन्होंने इसके साथ ही 36 विकेट भी लिए.
ग्रैग (Greg Chappell) को टीम इंडिया का कोच बनाने में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन चैपल ने दो सीरीज के बाद ही गांगुली को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
ग्रैग (Greg Chappell) ने साल 2007 वर्ल्ड कप के बाद सचिन सहित सीनियर खिलाड़ियों पर कमेंट किया था. फिर सचिन की प्रतिक्रिया के बाद ग्रेग चैपल ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.