जहीर खान (Zaheer Khan) ने मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा आयोजित ‘ट्विटर स्पेस विद जैक’ में कहा, ‘सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ अच्छी चीज है कि पिछले तीन आईपीएल (IPL) में और घरेलू सर्किट में भी उसके प्रदर्शन में निरंतरता बनी रही. वो इस मौके का हकदार था
Trending Photos
मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटोर जहीर खान (Zaheer Khan) को लगता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में अचानक मिली सफलता का राज उनका नजरिया और जब भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं मिल रही थी तो सही लोगों का साथ मिलना है. पिछले साल मुंबई इंडियंस के साथ शानदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार को आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 (T-20) अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन अच्छी पारियां खेलीं.
जहीर ने मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित ‘ट्विटर स्पेस विद जैक’ में कहा, ‘सूर्य के साथ अच्छी चीज है कि पिछले तीन आईपीएल में और घरेलू सर्किट में भी उसके प्रदर्शन में निरंतरता बनी रही. वो इस मौके का हकदार था और उसने काफी कड़ी मेहनत की है. देखिए कभी कभार आपको संयमित होना पड़ता है और कभी कभार आपको शानदार प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिलता.’
उन्होंने कहा, ‘यह चीजें सूर्य के साथ हो रही थीं और उसने खुद को अच्छी तरह संभाला. उसके साथ के लोग भी उसे बताते रहे कि तुम्हें संयम बरतना होगा और जो कर रहे हो, उसे जारी रखना होगा. यह चीजें उसके नजरिये में भी दिखीं.’
जहीर ने कहा कि टीम में जगह मिलना सपने के सच होने की तरह था और उसने मौके का पूरा फायदा उठाया और दिखाया कि वह इस स्तर पर खेलने और भारत को मैचों में जीत दिलाने के लिये मन से काफी मजबूत था.
LIVE TV