Suryakumar Yadav: 'दुनिया में सिर्फ एक ही है 360 डिग्री प्लेयर', सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान
Advertisement
trendingNow11451414

Suryakumar Yadav: 'दुनिया में सिर्फ एक ही है 360 डिग्री प्लेयर', सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान

Suryakumar Yadav Run: सू्र्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में ही 111 रन बनाए. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही. मैच जीतने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. 

Twitter

Suryakumar Yadav Batting: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्या ने तूफानी शतक लगाया और सभी का दिल जीत लिया. अब उन्होंने क्रिकेट की दुनिया 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बारे में बड़ी बात कही है. 

सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब 

सूर्यकुमार को वीडियो में एक प्रशंसक मिला, 'जिनसे उनसे एक सवाल पूछा कि क्या वह क्रिकेट की दुनिया में अगले मिस्टर 360 हैं. उन्होंने जवाब दिया कि देखिए, वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्टर 360 एक ही हैं और वो एबी डिविलियर्स. जिनके साथ चहल भी खेल चुके हैं. मुझे उनके साथ खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैंने उनसे बात की है. आप जानते हैं कि यह कौन है. मैं केवल अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से खेलने की कोशिश करता हूं और मैं अगला सूर्यकुमार यादव बनना चाहता हूं.'

कोहली के लिए कही ये बात 

सूर्यकुमार यादव ने आगे बोलते हुए कहा, 'जब लोग मेरी पारी के बारे में संदेश या ट्वीट भेजते हैं तो अच्छा लगता है, मैंने सचिन तेंदुलकर सर से बहुत कुछ सीखा है, जब मैं उनके साथ लगभग दस साल पहले मुंबई इंडियंस के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला था. मैं उनसे भी बहुत कुछ सीखता हूं. विराट कोहली भाई अब जब हम एक साथ खेलते हैं तो बहुत अच्छा लगता है.'

आप मैदान पर जोखिम नहीं उठा सकते

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'जैसा कि पहले कहा गया है, मैं इस प्रारूप में एक सकारात्मक इरादे के साथ खेलना चाहता हूं. मैं बल्लेबाजी करने से पहले बहुत ज्यादा नहीं सोचता, क्योंकि सोचने का समय अभ्यास सत्र के दौरान और होटल के कमरे में होता है. आप मैदान पर बहुत अधिक जोखिम नहीं उठा सकते, आपको मैदान पर बस आनंद लेने की जरूरत है.'

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सुर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. दुनिया के शीर्ष क्रम के टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंज के खिलाफ 360-डिग्री शैली का इस्तेमाल किया और 11 चौके और सात छक्के की मदद से 217.65 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 111 रन बनाए. 

(इनपुट: आईएएनएस)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news