India vs Bangladesh: जडेजा-अश्विन की जोड़ी की दहशत दुनियाभर की टीमों में है. दोनों दिग्गजों ने अपनी फिरकी से कई बड़े धुरंधरों को चारो खाने चित कर दिया. लेकिन 19 सितंबर को ये जोड़ी बल्ले से रंग जमाती नजर आई. विराट-रोहित के विकेट के बाद जीत के सपने देखने लगी बांग्लादेश को अश्विन-जडेजा ने नाको चने चबवा दिए. जिसके बाद सूर्या की जुबां से भी शायरी निकलने लगी.
Trending Photos
Ravindra Jadeja and R Aswhin: जडेजा-अश्विन की जोड़ी की दहशत दुनियाभर की टीमों में है. दोनों दिग्गजों ने अपनी फिरकी से कई बड़े धुरंधरों को चारो खाने चित कर दिया. लेकिन 19 सितंबर को ये जोड़ी बल्ले से रंग जमाती नजर आई. विराट-रोहित के विकेट के बाद जीत के सपने देखने लगी बांग्लादेश को अश्विन-जडेजा ने नाको चने चबवा दिए. जिसके बाद सूर्या की जुबां से भी शायरी निकलने लगी. सूर्यकुमार यादव ने पहले मजाकिया अंदाज में अश्विन की तारीफ की. इसके बाद जडेजा की तरीफ में शायराना अंदाज से महफिल लूट ली.
आखिरी सेशन में पलटा मैच
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी को छोड़ दें तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फुस्स हो गया. रोहित, कोहली, गिल दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. केएल राहुल से भी प्रेशर हैंडल नहीं हुआ. लेकिन बैटिंग करने उतरे जडेजा और अश्विन ने ऐसा मास्टर क्लास दिखाया कि मानों दोनों में सहवाग और सचिन की आत्मा आ गई हो. 144 के स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद जडेजा और अश्विन ने मैच की काया पलट दी.
ये भी पढ़ें.. IND vs BAN टेस्ट के बीच सैमसन ने भरी हुंकार, बल्ले से आई रनों की आंधी, रहम की भीख मांगने लगे सैनी और मुकेश कुमार
शतक की दहलीज पर जडेजा
अश्विन ने पहले ही दिन 108 गेंद में 102 रन की पारी खेल खलबली मचा दी. दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा पहले दिन के खेल तक 86 रन पर नाबाद हैं और शतक से महज 14 रन दूर हैं. सूर्या ने इंस्टाग्राम पर जडेजा की स्टोरी लगाकर लिखा, 'चीते की चाल, बाज की नजर और जड्डू भाई की तलवार पर संदेह नहीं करते, कभी भी मात दे सकते हैं.' अश्विन को लेकर स्काई ने लिखा, 'माफ करना ऐश भाई बहुत बड़े प्लेयर हो यार, लेकिन?'
339 पर पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया ने पहले दिन अश्विन और जडेजा की बदौलत 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. बांग्लादेश की टीम संघर्ष करती नजर आ रही है. सूर्या के अलावा सहवाग, माइकल वॉन, वसीम जाफर ने भी अश्विन और जडेजा की तारीफों के पुल बांध दिए. अब देखना होगा दोनों पहले दिन 195 रन की साझेदारी को कितना आगे ले जाने में कामयाब होते हैं.