T20 World Cup 2021 में चलेगा भारत का ब्रह्मास्त्र, पस्त होगा Pakistan
Advertisement
trendingNow11013489

T20 World Cup 2021 में चलेगा भारत का ब्रह्मास्त्र, पस्त होगा Pakistan

India vs Pakistan: आज भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इस महामुकाबले को लेकर दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित हैं. भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच मुकाबला होगा. भारतीय बल्लेबाजी को दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है.

India and Pakistan (file photo)

दुबई: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो दर्शकों में उत्साह अपने चरम पर होता है. भारतीय टीम में कई ऐसे मैच विनर शामिल हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. बल्लेबाजी हमेशा से टीम इंडिया के लिए रीढ़ की हड्डी साबित हुए हैं. भारत के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहाड़ जैसे स्कोर को बड़ी आसानी से चेस कर सकते हैं.  आइए जानते हैं कैसे भारत की बल्लेबाजी बनेगी ब्रह्मास्त्र. 

  1. आज होगा IND VS PAK 
  2. बल्लेबाज दिलाएंगे जीत 
  3. महामुकाबले के लिए तैयार हैं टीम इंडिया 

मजबूत शीर्ष क्रम 

भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी दुनिया में सबसे मजबूत माना जाता है. टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी रोहित और राहुल की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक है जो लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं. राहुल कितनी खतरनाक फॉर्म में है इस बात का अंदाजा वार्मअप मैच और आईपीएल में उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. रोहित टी20 फॉर्मेट में 4 शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. भारत के लिए तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे उनकी बल्लेबाजी के बारे में किसी को भी कुछ बताने की जरूरत नहीं है वो दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. अगर ये तीनों चल गए तो पाकिस्तान के गेंदबाजों की खैर नहीं. 

भारत के पास मजबूत मध्यक्रम 

भारत के पास मध्यक्रम में ऋषभ पंत हैं जो बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी है उनके एक हाथ से छक्के लगाने की कला से सभी वाकिफ है. पंत ने पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में है. सूर्या और किशन बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं. भारतीय मध्यक्रम किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस करने में माहिर हैं.

नहीं खलेगी धोनी की कमी 

फिनिशर का रोल निभाने के लिए रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या हैं जो डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हैं. जडेजा ने आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन तक कूट डाले. पिछले कुछ सालों में जडेजा बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक एक अलग ही  खिलाड़ी नजर आते हैं. इन बल्लेबाजों से खौफ खाते हैं दुनिया के गेंदबाज, इन पर नहीं चलता हैं स्पिन का जादू, ये ऐसे बल्लेबाज हैं जो यॉर्कर गेंद को भी सीमा पार भेजने के लिए मशहूर हैं.

Trending news