अब भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? कोहली ने दिया ये जबर्दस्त रिएक्शन
Advertisement

अब भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? कोहली ने दिया ये जबर्दस्त रिएक्शन

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पूछा गया कि क्या अब भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है? तो विराट कोहली ने जबर्दस्त रिएक्शन दिया.

Virat Kohli

अबु धाबी: टीम इंडिया ने छोटी दिवाली पर बड़ा धमाका करते हुए अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 66 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया है. भारतीय टीम अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. भारत को अफगानिस्तान की तरह ही स्कॉटलैंड और नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा. साथ ही ये दुआ भी करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम अपना कम से कम एक मैच और हार जाए.

कोहली ने दिया ये जबर्दस्त रिएक्शन

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पूछा गया कि क्या अब भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है? तो विराट कोहली ने जबर्दस्त रिएक्शन दिया. कोहली ने कहा कि टीम इंडिया की नजरें अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर हैं. कोहली ने कहा, ‘नेट रन रेट हमारे दिमाग में था. टीम मीटिंग में हमने बात की कि हमारे पास क्वालीफाई करने का जो भी मौका है, उस पर ध्यान देना होगा और सकारात्मक रहना होगा.’

अश्विन की वापसी पर दिया बड़ा बयान 

विराट कोहली ने अफगानिस्तान पर 66 रनों की जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की और कहा कि उनकी वापसी टीम के लिए सकारात्मक पक्ष रही. भारत की तरफ से चार साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अश्विन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘ऐश (अश्विन) की वापसी काफी सकारात्मक पहलू रहा, इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है. उसने आईपीएल में भी इस तरह का नियंत्रण और लय दिखाई थी. वह विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज है जो समझदारी के साथ गेंदबाजी करता है.’

पिच को लेकर किया ये कमेंट 

कोहली ने कहा कि टीम के पहले दो मैचों की तुलना में आज का विकेट बेहतर था. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो विकेट कहीं बेहतर था. पहले दो मैचों में भी अगर हम दो ओवर स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर पाते तो हम विरोधी टीम को दबाव में डाल सकते थे.' कोहली ने कहा कि अपवाद की स्थिति को छोड़कर उनके शीर्ष तीन बल्लेबाजों का क्रम तय है.

टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज लगभग तय 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे शीर्ष तीन बल्लेबाज लगभग तय हैं, जब तक कि आज जैसा कुछ नहीं हो. अगर शीर्ष दो बल्लेबाज 14 या 15 ओवर तक खेलते तो यह फैसला नहीं करना होता कि अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी है. हमें खिलाड़ियों का समर्थन करना होता है, क्योंकि उनके काफी कौशल है और कभी कभी वे आज जैसा प्रदर्शन करते हैं.’

Trending news