5 साल बाद शुरू हुआ T20 World Cup, जानिए टीम इंडिया का शेड्यूल, PAK के साथ कब होगा मैच?
Advertisement
trendingNow11009109

5 साल बाद शुरू हुआ T20 World Cup, जानिए टीम इंडिया का शेड्यूल, PAK के साथ कब होगा मैच?

5 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021)  की शुरुआत हो ही गई, इस टूर्नामेंट से जुड़ी ऐसी कई चीजें हैं जो क्रिकेट फैंस के लिए जानना जरूरी है.

(फोटो-ICC)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021)  की शुरुआत 17 अक्टूबर को हो गई. इस ग्लोबल टूर्नामेंट में 16 टीमें ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद करती हुई दिखाई देंगी. भले ही इस आईसीसी इवेंट का आयोजन यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में हो रहा है लेकिन इसकी ऑफिशियल मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) के हाथों में है.

  1. 5 साल बाद लौटा T20 WC
  2. प्वाइंट टेबल का क्या है नियम?
  3. टूर्नामेंट में पहली बार DRS

5 साल बाद लौटा T20 WC

आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) साल 2016 में हुआ था जिसे वेस्टइंडीज (West Indies)  ने जीता है. अब 5 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही, क्योंकि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था.

 

टूर्नामेंट में पहली बार DRS

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पहली पार डीआरएस (DRS) का इस्तेमाल किया जाएगा, आईसीसी (ICC) ने इसकी मंजूरी दे दी है. मैच के दौरान हर टीम को एक पारी में 2 बार डिजीजन रिव्यू सिस्टम को यूज कर सकता है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा नियम नहीं था क्योंकि तब इस फॉर्मेट में डीआरएस का उपयोग नहीं होता था.
 

fallback

प्वाइंट टेबल का क्या है नियम?

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हर टीम को एक मैच जीतने पर 2 प्वाइंट्स मिलेंगे, हारने पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा. मैच टाई होने पर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे. अगर एक ग्रुप में किसी 2 टीमों के प्वाइंट्स बराबर होंगे तो नेट रन रेट और हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा.

ग्रुप मैच टाई हुआ तो क्या होगा?

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अगर मुकाबला टाई हो गया तो सुपरओवर के जरिए हार और जीत का फैसला होगा. अगर सुपरओवर भी टाई हो गया तो एक और सुपरओवर खेला जाएगा. अगर मौसम खराब होने की वजह से सुपरओवर नहीं खेला गया तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे.
 

fallback

नॉकआउट मैच टाई होने पर क्या होगा?

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का सेमीफाइनल अगर बराबरी पर खत्म होता है तो सुपर-12 में टॉप पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. टूर्नामेंट के फाइनल का भी कोई नतीजा नहीं निकला तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी.

 

 

राउंड-1 

ग्रुप ए: नामिबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, आयरलैंड
ग्रुप बी: पापुआ न्यू गिनी, ओमान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड

सुपर 12

ग्रुप 1: दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, ग्रुप-ए की टॉप टीम, ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, ग्रुप-ए की टॉप टीम, ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम, 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री. 
मेंटर: एमएस धोनी.
 

fallback

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.

Trending news