IND vs PAK: एक झटके में खत्म हुआ टीम इंडिया का दबदबा, विराट कोहली के नाम हुआ सबसे खराब रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11014732

IND vs PAK: एक झटके में खत्म हुआ टीम इंडिया का दबदबा, विराट कोहली के नाम हुआ सबसे खराब रिकॉर्ड

T20 World Cup 2021 के पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है. ऐसा रिकॉर्ड कभी किसी भारतीय कप्तान ने नहीं बनाया. 

 

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पहली बार पाकिस्तान से हारी है. ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी में वो शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन गया जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. 

  1. विराट के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
  2. आजतक किसी कप्तान ने नहीं किया ऐसा 
  3. पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा खत्म 

29 साल में पहली बार 

जी हां, टीम इंडिया पहली बार 29 साल में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वर्ल्ड कप मैच हारी. महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजरुद्दीन, कभी किसी की भी कप्तानी में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा पाया था. लेकिन विराट कोहली भारत के ऐसे पहले कप्तान बने जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. चाहे वनडे हो या टी20 वर्ल्ड कप, भारत को हराने का हमेशा पाकिस्तान ने एक सपना ही देखा था, लेकिन अब वो सपना भी सच हो चुका है.  

5-1 हुआ रिकॉर्ड 

पाकिस्तान भारत को आजतक टी20 वर्ल्ड कप मैचों में नहीं हरा पाया था. लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और सभी रिकॉर्ड्स के ऊपर एक रोक लगा दी. ये 6 टी20 मैचों में पाकिस्तान की पहली जीत थी. अब दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड 5-1 का हो गया है. वहीं वनडे मैचों में अभी भी भारत 7-0 से काफी आगे है. आजतक धोनी की कप्तानी में भारत कभी पाकिस्तान से नहीं हारा है, लेकिन कोहली की कप्तानी में ये रिकॉर्ड भी आज बन गया.  

भारत को मिली हार

ICC टी20 वर्ल्ड में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत पर यह पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने पाकिस्तान को महज 152 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में 152 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया. 

Trending news