Arshdeep Singh: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर कहर मचाया. अर्शदीप सिंह ने महज 15 रनों के स्कोर पर ही पाकिस्तान के दो टॉप बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट कर भारतीय फैंस को झूमने का मौका दे दिया.
Trending Photos
India vs Pakistan: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर कहर मचाया. अर्शदीप सिंह ने महज 15 रनों के स्कोर पर ही पाकिस्तान के दो टॉप बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट कर भारतीय फैंस को झूमने का मौका दे दिया.
छोटी दिवाली पर अर्शदीप के बड़े-बड़े धमाके
अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान की पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को शून्य के निजी स्कोर पर LBW आउट कर दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के इनफॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 4 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया.
No batter is safe when Arsh has the ball!
@ICC #ArshdeepSingh #INDvPAK #T20WorldCup @arshdeepsinghh pic.twitter.com/SIhtjfqkBz
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 23, 2022
अर्शदीप सिंह ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
महज 15 रनों के स्कोर पर ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दो खतरनाक पाकिस्तानी बल्लेबाजों को निपटाने के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया पर हीरो बन गए. ट्विटर पर फैंस अर्शदीप सिंह को लेकर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. बता दें कि इस साल अगस्त-सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान अर्शदीप सिंह ने सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच ड्रॉप कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
#arshdeepsingh today whilst bowling against Pakistan#T20WorldCup | #INDvsPAK pic.twitter.com/AUCaW8dZyy
— One Tip One Hand (@VVMparody) October 23, 2022
Sardars who becomes nightmare for Pakistan.#arshdeepsingh pic.twitter.com/kRMmHW0GZr
— Helium (@heliumhitesh) October 23, 2022
#arshdeepsingh in today's match be like#BabarAzam #INDvPAK pic.twitter.com/bQtIfRSJPS
— Ram Rathore (@RamRath37539162) October 23, 2022
#ArshdeepSingh dismisses both the Pakistani openers #INDvPAK pic.twitter.com/XV5Vfprlo1
— (@ixcric) October 23, 2022
Arshdeep Singh! #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/ayE1HFnpGq
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 23, 2022
Arshdeep Singh after taking wickets of Babar Azam & Rizwan #INDvPAK #arshdeepsingh pic.twitter.com/ZtxtT8U3mx
— Cric kid (@ritvik5_) October 23, 2022
Arshdeep Singh.. #PakVsInd pic.twitter.com/A1ul3z2Qdc
— (@Naam_Hi_Kafi_H) October 23, 2022