T20 World Cup: 'कोहली ने सबके मुंह बंद कर दिए', शास्त्री की इस बात ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
Advertisement

T20 World Cup: 'कोहली ने सबके मुंह बंद कर दिए', शास्त्री की इस बात ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

Ravi Shastri on Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने अपने एक बयान से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. रवि शास्त्री के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलकर सबके मुंह बंद कर दिए हैं. 

T20 World Cup: 'कोहली ने सबके मुंह बंद कर दिए', शास्त्री की इस बात ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

T20 World Cup: टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने अपने एक बयान से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. रवि शास्त्री के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलकर सबके मुंह बंद कर दिए हैं. बता दें कि रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के कोच थे, तो विराट कोहली के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग रही है. अभी भी रवि शास्त्री विराट कोहली के बहुत करीब माने जाते हैं. रवि शास्त्री इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं.

'कोहली ने सबके मुंह बंद कर दिए'

रवि शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में जब मैं विराट कोहली की पारी देख रहा था, तो बिल्कुल भी हैरान नहीं था. मुझे पता था कि विराट कोहली का बल्ला गरजेगा और मैं सिर्फ इस वक्त का इंतजार कर रहा था. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के रिकॉर्ड पर आप नजर डाले तो यहां की पिचें उन्हें बहुत रास आती है. विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेलना पसंद है.' 

शास्त्री की इस बात ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

रवि शास्त्री ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह भी बहुत शानदार रहा है.' रवि शास्त्री ने विराट कोहली पर सवाल उठाने वाले लोगों पर तंज कसते हुए कहा, 'विराट कोहली पर मीडिया, आलोचकों और सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने बहुत दबाव बनाया था, लेकिन अब उन्होंने बताया दिया कि आखिर विराट कोहली कौन हैं? उन्होंने सबके मुंह बंद कर दिए.'

सचिन तेंदुलकर से की तुलना 

रवि शास्त्री ने कहा, ‘विराट कोहली ने हारिस रऊफ की गेंदों पर जो दो छक्के लगाए थे, वो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से लगाए गए सबसे बेहतरीन शॉट्स में से एक हैं. विराट कोहली के उन दो छक्कों की तुलना 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के शोएब अख्तर पर लगाए गए छक्कों से की जा सकती है. विराट कोहली के दो छक्के लंबे समय तक मेरे जहन में ताजा रहेंगे.' 

Trending news