T20 World Cup 2024: दिन या रात? फैंस हुए कन्फ्यूज, क्या टी20 वर्ल्ड कप मैचों के लिए उड़ेगी नींद?
Advertisement
trendingNow12270839

T20 World Cup 2024: दिन या रात? फैंस हुए कन्फ्यूज, क्या टी20 वर्ल्ड कप मैचों के लिए उड़ेगी नींद?

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है. मेगा इवेंट की शुरुआत में महज 1 दिन बचा है. लेकिन भारतीय फैंस मैच टाइमिंग्स के चलते चक्कर में पड़े हुए हैं कहीं मुकाबले देखने के लिए नींद तो नहीं उड़ानी पड़ेगी. 

 

T20 WC 2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है. मेगा इवेंट की शुरुआत में महज 1 दिन बचा है. मेजबान अमेरिका और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन भारतीय फैंस मैच टाइमिंग्स के चलते चक्कर में पड़े हुए हैं कि मुकाबले देखने के लिए नींद खराब करनी पड़ेगी. समय के मामले में अमेरिका और भारत के बीच लंबा फासला है. ऐसे में टाइमिंग को लेकर कन्फ्यूजन होना जायज है. 

5 जून को भारत का पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच अमेरिका और कनाडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया 5 जून को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. मेगा इवेंट में इस बार कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. 4 अलग-अलग ग्रुप में टीमों को बांटा गया है. लीग राउंड के बाद हर ग्रुप से टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुप-8 मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इनमें से टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में टक्कर देने के लिए उतरेंगी. इसके बाद अंत में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को बारबडोस में खेला जाएगा. 

1. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कहां देखें लाइव टेलीकास्ट? 
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लाइव टेलीकास्ट सभी फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 

2. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फ्री में कैसे उठाएं लुत्फ? 
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फ्री में लुत्फ हॉटस्टार एप पर उठा सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा. 

3. भारतीय समयानुसार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के सभी मैच किस समय खेलेगी?
टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अमेरिका में खेलने हैं. इन सभी मुकाबलों में भारतीय समयानुसार टाइमिंग रात 8 बजे रहेगी. 
 

Trending news