T20 World Cup में वेस्टइंडीज की उम्मीदें अब भी जिंदा, विंडीज के इस खिलाड़ी ने पलट दिया मैच
Advertisement
trendingNow11402383

T20 World Cup में वेस्टइंडीज की उम्मीदें अब भी जिंदा, विंडीज के इस खिलाड़ी ने पलट दिया मैच

Alzarri Joseph: तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ (16 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग के ग्रुप बी मुकाबले में बुधवार को 31 रनों से हराकर सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं.

T20 World Cup में वेस्टइंडीज की उम्मीदें अब भी जिंदा, विंडीज के इस खिलाड़ी ने पलट दिया मैच

T20 World Cup 2022: तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ (16 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग के ग्रुप बी मुकाबले में बुधवार को 31 रनों से हराकर सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 153 रन बनाए और फिर जोसेफ की घातक गेंदबाजी से जिम्बाब्वे को 18.2 ओवर में 122 रन पर समेटकर दो मैचों में अपनी पहली जीत हासिल की.

टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की उम्मीदें अब भी जिंदा

वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से 42 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हराया था. विंडीज के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें उसने बेहतर वापसी करते हुए जीत हासिल की. जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. 

जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई

विंडीज की पारी में ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों पर 45 रन, रोवमन पॉवेल ने 21 गेंदों में 28 रन और पुछल्ले बल्लेबाज अकील हुसैन ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने 17 अतिरिक्त रन भी दिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 रन की ठोस शुरुआत के बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई और उसने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए. ल्यूक जॉन्गवे ने 22 गेंदों में सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि ओपनर वेस्ले मधेवीरे ने 27 रन का योगदान दिया. रायन बर्ल ने 17 और सिकंदर रजा ने 14 रन बनाए.

(Source - PTI)

Trending news