Team India: पहली बार टीम इंडिया में खेलेगा ये घातक बल्लेबाज, डेब्यू से पहले पूरी दुनिया में खौफ!
Advertisement
trendingNow11221243

Team India: पहली बार टीम इंडिया में खेलेगा ये घातक बल्लेबाज, डेब्यू से पहले पूरी दुनिया में खौफ!

Team India: भारतीय टीम अगले महीने से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज के लिए एक घातक बल्लेबाज को पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया गया है.

 

फोटो (bcci)

Team India: भारतीय टीम अगले महीने से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना गया है. इस सीरीज के लिए एक घातक बल्लेबाज को पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया गया है. ये बल्लेबाज आईपीएल 2022 में खूब चमका था. 

पहली बार चुना गया ये बल्लेबाज

आयरलैंड सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. इसी क्रम में एक नाम धाकड़ बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का भी है. राहुल को पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया है. राहुल कितने शानदार बल्लेबाज हैं इस बात का उदाहरण उन्होंने आईपीएल में पिछले कई सालों से दिया है. राहुल त्रिपाठी को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी तो बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरानी हुई थी. 

आईपीएल में किया था कमाल

आईपीएल 2022 में भी राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन कमाल का रहा था. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 414 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 हाफ सेंचुरी भी निकलीं. राहुल का प्रदर्शन हर सीजन में ही कमाल का रहा है. क्रिकेट फैंस को भी लंबे समय से इंतजार था कि वो राहुल को जल्द टीम इंडिया के लिए खेलते देखें. आखिरकार वो घड़ी भी आ ही गई. 

टीम इंडिया को मिला नया कप्तान

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम की कप्तानी पहली बार हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. हार्दिक की कप्तानी में हाल ही में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था. इसी के चलते उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में उपकप्तान होने वाले हैं. वहीं इन दोनों के अलावा कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.  

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक   

Trending news