Indian Cricket Team: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलेगी इसका फैसला हो गया है.
Trending Photos
T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 इस समय साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान पर 114 रन की धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दो में अपना पहला स्थान बरकरार रखा जिसका मतलब है कि ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम की चुनौती का सामना करना होगा.
पाकिस्तान की हार से हुआ फैसला
इंग्लैंड ने ग्रुप दो में अपने चारों में जीतकर आठ अंक हासिल किए. वह सेमीफाइनल में ग्रुप एक से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा. भारत ने चार में से तीन मैच जीते और वह छह अंकों के साथ ग्रुप दो में दूसरे स्थान पर रहा. सेमीफाइनल में उसका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने ग्रुप एक में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था.
इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पांच विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. महिला टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला अवसर है जब किसी टीम ने 200 रन की संख्या पार की. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 99 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की जीत में नेट साइवर ब्रंट ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है. सलामी बल्लेबाज डेनीली वाइट ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों के अलावा एमी जोंस ने 31 गेंदों पर 47 रन की आक्रामक पारी खेली. पाकिस्तान किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखा. उसके चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से नौवें नंबर की बल्लेबाज तुबा हसन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए.
टीम इंडिया का अभी तक ऐसा रहा सफर
टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर टी20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup 2023) का आगाज किया था. लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे