'भुलक्कड़' रोहित शर्मा की खुल गई पोल, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बताए ड्रेसिंग रूम के राज
Advertisement
trendingNow12390862

'भुलक्कड़' रोहित शर्मा की खुल गई पोल, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बताए ड्रेसिंग रूम के राज

Indian National Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टीम का सबसे भुलक्कड़ खिलाड़ी कहा जाता है. वह कई बार होटल, प्लेन और अन्य जगहों पर अपने सामान छोड़ चुके हैं. यहां तक कि शादी की अंगूठी भी एक बार छूट गई थी, लेकिन किसी तरह मिल गई थी.

'भुलक्कड़' रोहित शर्मा की खुल गई पोल, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बताए ड्रेसिंग रूम के राज

Indian National Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टीम का सबसे भुलक्कड़ खिलाड़ी कहा जाता है. वह कई बार होटल, प्लेन और अन्य जगहों पर अपने सामान छोड़ चुके हैं. यहां तक कि शादी की अंगूठी भी एक बार छूट गई थी, लेकिन किसी तरह मिल गई थी. खुद रोहित और उनकी पत्नी रितिका ने उनकी इस आदत पर कई बार इंटरव्यू में बात की है. अब टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने नए खुलासे किए हैं. विक्रम टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ थे. भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता था.

टीम प्लान नहीं भूलते रोहित शर्मा

तरुवर कोहली द्वारा होस्ट किए गए एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए विक्रम ने रोहित के उन गुणों के बारे में बताया जो उन्हें एक कप्तान के रूप में अलग करते हैं. राठौर ने कहा, ''किसी कप्तान को मैंने टीम मीटिंग या रणनीति में इतना शामिल होते नहीं देखा. वह यह भूल सकते हैं कि उन्होंने टॉस पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला किया है, या टीम बस में उनका फोन और आईपैड है, लेकिन वे अपने प्लान कभी नहीं भूलते है. वह इसमें बहुत अच्छे हैं और एक बहुत ही चालाक रणनीतिकार हैं.''

ये भी पढ़ें: KKR से अलग होने वाले हैं रिंकू सिंह? IPL Auction से पहले ड्रीम टीम का किया खुलासा, MI या CSK लिस्ट में नहीं

हर मीटिंग में हिस्सा लेते हैं हिटमैन

पूर्व बैटिंग कोच ने कहा, ''वह टीम की रणनीति पर बहुत समय बिताते हैं. वह गेंदबाजों की मीटिंग, बल्लेबाजों की मीटिंग का हिस्सा होते हैं. वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ बैठकर यह समझना चाहते हैं कि वे क्या सोच रहे हैं. वह खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताते हैं.'' रोहित को खिलाड़ियों का कप्तान बताते हुए राठौर ने कहा कि असाधारण क्षमता और स्थिरता वाले बल्लेबाज होने के नाते रोहित उदाहरण पेश करने और बाकी टीम, खासकर बल्लेबाजों के लिए स्टैंडर्ड ऊंचा रखने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें: ​Video: राहुल द्रविड़ के बेटे ने तो गर्दा उड़ा दिया, लगाया 'मॉन्स्टर' सिक्स, धुआंधार बैटिंग से मचाया गदर

'हमेशा उदाहरण पेश किया है'

विक्रम राठौर ने कहा, ''उनका पहला गुण यह है कि एक बल्लेबाज के रूप में वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह ऐसा व्यक्ति है जो अपने खेल को वास्तव में अच्छी तरह से समझता है. उसकी हमेशा एक स्पष्ट खेल योजना होती है. एक लीडर के रूप में भी आपको उदाहरण स्थापित करने के लिए प्रदर्शन करना होगा और जब से वह कप्तान बने हैं, उन्होंने हमेशा उदाहरण पेश किया है.''

ये भी पढ़ें: पहली पारी में सेंचुरी और दूसरी में...कमबैक मैच में ईशान किशन ने मचाई तबाही, गौतम गंभीर की बढ़ा दी टेंशन

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबको चौंकाया

राठौर ने कहा कि हालांकि रोहित के ऑन-फील्ड फैसले ज्यादातर "स्पॉट ऑन" रहे हैं. उनमें से कुछ आपको डगआउट या पवेलियन में बैठे हुए कोच के रूप में आश्चर्यचकित कर देते हैं और आपको बाद में ही पता चलता है कि यह एक मास्टर स्ट्रोक था. राठौर ने टी20 वर्ल्ड कप का उदाहरण देते हुए कहा, ''फाइनल में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के ओवर जल्दी खत्म कर दिए. बहुत से लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाए होंगे, लेकिन उस फैसले ने हमें ऐसी स्थिति में डाल दिया जहां आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी.''

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news