ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन (Michael Bevan) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में भारत (Team India) की हार के बड़े कारण बताए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की जमकर आलोचना हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खराब प्रदर्शन के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन (Michael Bevan) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में भारत (Team India) की हार के बड़े कारण बताए हैं. माइकल बेवन ने कहा है कि इंग्लिश कंडीशन्स के हिसाब से टीम इंडिया को मैच से पहले प्रैक्टिस नहीं मिली, जो टीम इंडिया को भारी पड़ गया.
भारतीय तेज गेंदबाज रहे फ्लॉप
माइकल बेवन (Michael Bevan) ने कहा है कि टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों का फ्लॉप होना भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा है. इंग्लिश कंडीशन्स भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को ज्यादा सूट करती दिखीं.
नहीं चले भारत के बल्लेबाज
माइकल बेवन (Michael Bevan) ने बताया कि मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया (Team India) मैच ड्रॉ करा सकती थी या हार ही सकती थी, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बनाया था.