World Cup 2023: वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया को मिलेंगे सिर्फ 12 मैच, इनसे होगा सामना
Advertisement
trendingNow11742585

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया को मिलेंगे सिर्फ 12 मैच, इनसे होगा सामना

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा 12 मुकाबले ही मिलेंगे.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया को मिलेंगे सिर्फ 12 मैच, इनसे होगा सामना

ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी. वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल अभी आना बाकी है. वहीं, इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए टीम इंडिया को कितने मैच मिलेंगे ये लगभग साफ हो गया है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 से पहले कुल 12 वनडे मैच खेलने के लिए मिल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ये मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेले जाएंगे.

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए मिलेंगे सिर्फ 12 मैच

वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को 12 वनडे मैच खेलने को मिल सकते हैं. भारतीय खिलाड़ी फिलहाल एक महीने के ब्रेक पर हैं. इसके बाद 12 जुलाई से भारत का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होगा. वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इस दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया मिशन वर्ल्ड कप में जुट जाएगी.

एशिया कप में खेलने को मिल सकते हैं 6 मैच

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप-2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में हर एक टीम 2-2 मैच खेलेगी. जो टीमों सुपर-4 में पहुंचेंगी, जो 3-3 मुकाबले खेलेंगी. ऐसे में टीम इंडिया फाइलन तक पहुंचती है तो उसे एशिया कप में कुल 6 वनडे मैच खेलने को मिल सकते हैं.

भारत में खेले जाएंगे सिर्फ 3 वनडे

एशिया कप के बाद भारत सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भारत में करेगा. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को भारत में केवल ये ही 3 वनडे मैच खेलने को मिलेंगे. ऐसे में टीम इंडिया के मैनेजमेंट के पास इन 12 मैचों में ही अपनी ओपनिंग जोड़ी, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजों को आजमाने का मौका रहेगा.

 

Trending news