Team India Squad for SA Series: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान! धवन बाहर, इस खिलाड़ी को चुना गया कप्तान
Advertisement
trendingNow11193044

Team India Squad for SA Series: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान! धवन बाहर, इस खिलाड़ी को चुना गया कप्तान

India Squad for SA Series: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.  

Team India Squad for SA Series: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान! धवन बाहर, इस खिलाड़ी को चुना गया कप्तान

India Squad for SA Series: आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ना है. इस सीरीज के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था क्योंकि दुनियाभर की नजरें  इस बात पर टिकी हुईं थी कि आईपीएल में प्रदर्शन करने वाले किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी जाती है. अब बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 

केएल राहुल चुने गए कप्तान   

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम का कप्तान केएल राहुल को चुना गया है. ये बेहद हैरानी भरा फैसला है क्योंकि शुरू से ही ये माना जा रहा था कि शिखर धवन या हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में कप्तान चुना जा सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यहां तक कि धवन को तो इस टीम में भी मौका नहीं दिया गया है. 

कई नए खिलाड़ियों को दिया गया मौका 

टीम का ऐलान होने से पहले ही ये बात साफ थी कि इस सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाना तय है. खासकर आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर लगातार रखी ही जा रही थी. इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर जैसे कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. वहीं अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक दो नए खिलाड़ी हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी की भी वापसी हुई है. 

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया:

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

 

Trending news