भारत के 2 वॉर्म-अप मैच
टीम इंडिया (Team India) इंडिया सबसे पहले 18 अक्टूबर 2021 को इंग्लैंड (England) के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी जो भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे शुरू होगा. इसके अलावा भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) से 20 अक्टूबर को होगी, ये मैच भारतीय समयनुसाल दोपहर 6 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, मुंबई-दिल्ली नहीं, ये टीम इस साल जीतेगी खिताब
ग्रुप-2 में है टीम इंडिया
इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) दोनों ही टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में ग्रुप-1 का हिस्सा हैं जिसकी वजह से इनका मुकाबला ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया (Team India) के साथ नहीं हो सकता, क्योकि भारत ग्रुप-2 में है.
यहां देखें लाइव टेलीकास्ट
टीम इंडिया (Team India) इन दोनों वार्म-अप मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैंनल्स पर किया जाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसे 'डिजनी+हॉटस्टार' (Disney+ Hotstar) पर देखा जा सकता है.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई