IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों पर जमकर बरस सकता है पैसा, करोड़ों लुटाएंगी फ्रेंचाइजी
Advertisement
trendingNow11995532

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों पर जमकर बरस सकता है पैसा, करोड़ों लुटाएंगी फ्रेंचाइजी

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. इस ऑक्शन में कई बड़े विदेशी क्रिकेटर्स शामिल हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए उड़ाने को तैयार हैं.

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों पर जमकर बरस सकता है पैसा, करोड़ों लुटाएंगी फ्रेंचाइजी

Players who can be most expensive in IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होगा. 1166 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. इस लिस्ट में कई धाकड़ इंटरनेशनल क्रिकेटर भी मौजूद हैं. दुबई में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस सकता है. आइए हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी अपना पर्स खाली करने तक के लिए तैयार हो जाएंगी.

ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के हीरो रहे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड आईपीएल 2024 ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भारत के खिलाफ खिताबी मैच में 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. उनके लिए कई फ्रेंचाइजी बोलियां लगा सकती हैं. वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के आधार पर वह आगामी आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं.

रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजी भी उनपर नजरें गड़ाए होंगी. 24 साल का ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में 578 रन बनाकर छा गया था. रचिन बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं. ऐसे में इनपर फ्रेंचाइजी पैसा बरसाने में शायद ही पीछे रहें.

गेराल्ड कोएट्जी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने टीम के लिए 20 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. ऐसे में उनका यह प्रदर्शन उन्हें करोड़ों का मालिक बना सकता है. वह कठिन परिस्थितियों में अच्छी गेंदें फेंकने में माहिर हैं. वह आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं.

डेरिल मिचेल

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर प्लेयर डेरिल मिचेल ने भी वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. ऐसे में उनपर भी महंगी बोली लग सकती है. कुछ फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान के तौर पर देख सकती हैं. वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मुश्किल समय में वह टीम को उबारने में माहिर हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने अपने बल्ले का कमाल दिखाया था. भारत के खिलाफ उन्होंने वर्ल्ड कप में दो मैचों में दो शतक जड़े थे.

Trending news