Border Gavaskar Trophy 2024-25: टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आयोजन होना है. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर पिछली दो बार से भारत ने विजयी पताका लहराया है. इस बार टीम की नजरें हैट्रिक लगाने पर होंगी. हालांकि, भारत को अगर यह सीरीज जीतनी है तो एक स्टार बल्लेबाज की अहम भूमिका रहने वाली है. यह बल्लेबाज कुछ समय में ही टीम इंडिया के लिए बड़ा मैच विनर बन गया है और तो और इस बल्लेबाज की तारीफ में दिग्गज ब्रायन लारा ने भी जमकर कसीदे पढ़े हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लारा ने जमकर की तारीफ


भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को किन्हीं भी हालात में खेलने के लिए सक्षम बताते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि उन्हें आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर मानसिक तौर पर कुछ सामंजस्य करने होंगे. जायसवाल ने अपनी तूफानी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है. वह अब तक के अपने 8 टेस्ट मैचों के करियर में 66.35 की औसत से 929 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. 



 

'वह अच्छा खेलेगा'

लारा ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लॉन्च के मौके पर मीडिया से कहा, 'उसमें किन्हीं भी हालात में खेलने की क्षमता है. मैने उसे वेस्टइंडीज में देखा है. आस्ट्रेलिया की पिचें अलग होंगी, लेकिन अगर आपके भीतर इस तरह की क्षमता है तो आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं.'  उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा.' 


बैटिंग स्किल्स की तारीफ की


लारा ने कहा कि आस्ट्रेलिया में कामयाब होने के लिये जायसवाल को कुछ मानसिक सामंजस्य करने होंगे. इस दिग्गज ने कहा, 'सामंजस्य यही है कि आपको खुद पर यह भरोसा रखना होगा कि आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं. वैसे भारत में अब हालात बदल गए हैं. आईपीएल में इतने इंटरनेशनल खिलाड़ी आ रहे हैं. आपके खिलाड़ियों के पास अलग तरह की स्पर्धा है जो अच्छी बात है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि तकनीकी तौर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है.' 


ये भी पढ़ें : फिर मैदान में उतरेंगे सचिन तेंदुलकर.. भारतीय टीम की करेंगे कप्तानी, तारीख नोट कर लें


'टीम इंडिया जीतने में सक्षम'


कई वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करने वाले दिग्गज लारा ने आगे कहा, 'बस घर से दूर जाकर खेलना और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना अलग बात है, लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम जीतने में सक्षम है.' लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित हुए कानपुर टेस्ट में आक्रामक खेलकर जीतने के भारतीय टीम के रवैये की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'भारत ने अपने लिए मौका बनाया. मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि खेल के लिए ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन उसके बावजूद भारत ने इस तरह की बल्लेबाजी करके बांग्लादेश पर दबाव बनाया.'