श्रीलंका की आएगी शामत, ओपनर बनकर उतरेगा विस्फोटक बल्लेबाज, टीम इंडिया को दे चुका जख्म
Advertisement
trendingNow12620812

श्रीलंका की आएगी शामत, ओपनर बनकर उतरेगा विस्फोटक बल्लेबाज, टीम इंडिया को दे चुका जख्म

Australia vs Sri Lanka: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया 29 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज से पहले टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने घातक बल्लेबाज को बतौर ओपनर उतारने का प्लान बनाया है. 

 

Travis Head

Australia vs Sri Lanka: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया 29 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज से पहले टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने घातक बल्लेबाज को बतौर ओपनर उतारने का प्लान बनाया है, जिसने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान टीम इंडिया के परखच्चे उड़ा दिए. दरअसल, हम बात कर रहे हैं ट्रेविस हेड की जिन्हें टीम इंडिया का 'दुश्मन' कहें तो गलत नहीं होगा. लेकिन अब हेड श्रीलंका के काल भी बनने जा रहे हैं. 

ओपनिंग करेंगे ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पुष्टि की है कि बुधवार से शुरू हो रहे श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होगा. सैम कोंस्टास की जगह उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार के तौर पर ट्रेविस हेड खेलेंगे. हालांकि, सैम कोंस्टास की खेलने की पुष्टि नहीं हुई है. स्मिथ ने कहा कि गॉल की पिच की लगातार बदलती स्थिति के कारण लाइन-अप को अंतिम रूप देने में देरी होगी.

कोंस्टास ने की शानदार बैटिंग

कोंस्टास ने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में प्रभावित किया और ऑस्ट्रेलिया को एक दशक में भारत पर पहली बार सीरीज जीतने में मदद की. लेकिन 2023 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के आखिरी दो टेस्ट मैचों में चोटिल सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की जगह लेने के दौरान हेड के प्रयासों ने उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह दिलाई. स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ट्रेविस टॉप पर जाएगा, मुझे लगता है कि इसके अलावा यह काफी स्थिर रहेगा. मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत ज़्यादा बदलाव होगा. 

ये भी पढ़ें... ICC Awards: 387 रन, 29 विकेट... 2024 में घातक ऑलराउंडर ने मचाई तबाही, ICC से मिला महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

स्मिथ ने की हेड की तारीफ

स्मिथ ने आगे कहा, 'चयनकर्ताओं को भारत में जो कुछ देखने को मिला, वह उन्हें पसंद आया. जब उसे (हेड को) मौका मिला, उसने नई गेंद को पकड़ा और तेजी से रन बनाए और तुरंत ही दबाव बना दिया. इसलिए मुझे लगता है कि यहां भी यही सोच है.'

Trending news