Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. उनकी बल्लेबाजी को देखकर कहा जा रहा है कि वह भविष्य में भारत के स्टार बन सकते हैं.
Trending Photos
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. उनकी बल्लेबाजी को देखकर कहा जा रहा है कि वह भविष्य में भारत के स्टार बन सकते हैं. वह इन दिनों भारतीय अंडर-19 टीम के साथ एशिया कप में खेलने के लिए दुबई में हैं. वहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वैभव ने एक बड़ा राज खोला है. उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया जिसे वह अपना रोल मॉडल मानते हैं.
आईपीएल में राजस्थान ने खेला
वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि वह आईपीएल फ्रैंचाइजी द्वारा साइन किए जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने के बाद अपने आस-पास की हाइप के बजाय अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती बोली लगाई. राजस्थान ने इसके बाद बोली लगाई. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में राजस्थान ने बाजी मार ली.
ये भी पढ़ें: 'कोहली की तरह...', रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और लाबुशेन को दिखाया आईना, वापसी का दिया मंत्र
वैभव सूर्यवंशी ने क्या कहा?
सोनी स्पोर्ट्स से वैभव सूर्यवंशी ने कहा, "मैं फिलहाल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. मैं अपने आस-पास क्या हो रहा है, खासकर सोशल मीडिया पर, इससे परेशान नहीं हूं. एशिया कप खेल रहा हूं और उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.'' बिहार के इस लड़के ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं जब वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ इंडिया अंडर-19 के लिए खेले गए यूथ टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए. उस मैच में उन्होंने 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे.
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 30, 2024
कौन है वैभव का रोल मॉडल?
जब वैभव से रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''यह मेरा पहला टेस्ट मैच था और पहली पारी में शतक बनाना एक अच्छा एहसास था.'' इसके बाद वैभव ने रोल मॉडल के बारे में पूछने पर कहा, ''ब्रायन लारा मेरे आदर्श हैं.'' वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा दुनिया के महान बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11953 और 299 वनडे में 10405 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG 1st Test: केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, विराट कोहली-स्टीव स्मिथ और जो रूट के क्लब में मिली एंट्री
वैभव का रिकॉर्ड
वैभव ने शनिवार को राजस्थान के खिलाफ चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. दीपक चाहर की गेंद पर आउट होने से पहले 6 गेंदों में 13 रन बनाए. उन्होंने जूनियर सर्किट में धूम मचा दी है, लेकिन सूर्यवंशी ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोई महत्वपूर्ण पारी नहीं खेली है. पांच मैचों के बाद 10 की औसत से उन्होंने 100 रन बनाए हैं. समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के खिलाफ सिर्फ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. वह टूर्नामेंट के इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.