Virat Kohli: जिस बल्ले से गेंदबाजों की धुनाई करते हैं विराट कोहली, उसकी कीमत जानते हैं आप?
Advertisement
trendingNow11519641

Virat Kohli: जिस बल्ले से गेंदबाजों की धुनाई करते हैं विराट कोहली, उसकी कीमत जानते हैं आप?

Virat Bat Price: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. भारत के इस पूर्व कप्तान ने कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है. वह साल 2023 में फिर से मैदान पर धमाल मचाने को तैयार हैं. 

virat kohli (bcci twitter)

Virat Kohli Bat Price in Rupees : भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेला जाएगा. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इनमें धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं. विराट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे जिसके बाद वह अब मैदान पर उतरेंगे. 

गुवाहाटी पहुंचे विराट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं जिसमें वह मुंह पर मास्क लगाए दिख रहे हैं. बता दें कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे. 

हार्दिक की कप्तानी में जीते T20 सीरीज

इससे पहले टीम इंडिया ने धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारत ने पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 रनों से जीता. फिर पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत को 19 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. राजकोट के एससीए स्टेडियम में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 91 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. 

विराट मचाएंगे धमाल

धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली अब मैदान पर धमाल मचाने को तैयार हैं. वह साल 2023 का अपना पहला मैच खेलने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 10 जनवरी को उतरेंगे. विराट श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, उनके अलावा अन्य कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. पूरी उम्मीद है कि विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी. जिक्र उनके बल्ले का हुआ तो क्या आप इसकी कीमत जानते हैं.? 

इतनी है बल्ले की कीमत

विराट के पास कई बल्ले हैं. अगर ब्रांड की बात करें तो वह एमआरएफ का ब्रांड अपने बल्ले पर लगाते हैं. काफी वक्त से यही उनके बल्ले का ब्रांड बना हुआ है. अगर कीमत की बात करें तो यह ग्रेन पर निर्भर करता है. ग्रेन उस विलो ट्री की उम्र से ताल्लुक रखता है. विराट 10-12 ग्रेन के इंग्लिश विलो बल्ले का इस्तेमाल करते हैं जिसका वजन करीब 1200 ग्राम है. विराट जिस बैट का इस्तेमाल करते हैं, उसकी कीमत 17 हजार से शुरू होती है. यह 23-25 हजार तक जा सकती है जो उसके ग्रेन पर निर्भर करता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news