विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, किया ये चौंकाने वाला कमेंट
Advertisement
trendingNow11068836

विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, किया ये चौंकाने वाला कमेंट

गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा कमेंट किया है. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 79 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 201 गेंदों का सामना किया और कई बेहतरीन चौके लगाए.

Gautam Gambhir and Virat Kohli

नई दिल्ली: पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ईगो को लेकर बड़ा कमेंट किया है. बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 79 रन बनाकर टीम इंडिया को 223 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जहां से टीम इंडिया लड़ सकती है. 

  1. कोहली को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान
  2. गंभीर ने किया ये चौंकाने वाला कमेंट

कोहली को लेकर गंभीर का बड़ा बयान

गौतम गंभीर ने कहा कि आज कोहली ने ईगो किट बैग में ही छोड़ दिया और इस पारी से मुझे उनकी इंग्लैंड में खेली गई बेहतरीन पारियां याद आ गईं.  गौतम गंभीर ने कहा, 'कोहली ने कई बार कहा है कि जब आप इंग्लैंड जाएं तो अपना ईगो भारत में ही छोड़कर जाएं. आज कोहली ने अपना ईगो किट बैग में ही छोड़ दिया था और इस पारी से मुझे उनकी इंग्लैंड में खेली गई बेहतरीन पारियां याद आ गईं. इंग्लैंड के उस सफल दौरे पर विराट कोहली कई बार बीट हुए थे, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर एक भी गेंद से छेड़खानी उन्होंने नहीं की थी.'

गौतम गंभीर ने कहा कि अपनी इस पारी में विराट कोहली ने बाहर जाती गेंद को नहीं छेड़ा, वह बीट जरूर हुए लेकिन उन्होंने अपनी ईगो को साइड में रखा और हर बॉल पर शॉट खेलने और बॉलर्स पर हावी होने की कोशिश नहीं की. विराट ने 79 रन बनाने के लिए कुल 201 बॉल्स खेलीं, उन्होंने अपनी शुरुआती 15 बॉल पर एक भी रन नहीं बनाया था. साथ ही कई बाहर जाती गेंद से वह बचते हुए भी नजर आए.

गंभीर ने किया ये चौंकाने वाला कमेंट

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की केपटाउन टेस्ट मैच में खेली गई 79 रनों की बेहतरीन पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान कोई ईगो नहीं दिखाया और इसी वजह से वो सफल रहे. उन्होंने अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दिया.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 79 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 201 गेंदों का सामना किया और कई बेहतरीन चौके लगाए. विराट कोहली पूरी तरह से अपने लय में दिख रहे थे लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और इसी वजह से वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और जल्दी-जल्दी रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. हालांकि कोहली की पारी की वजह से ही टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही.

Trending news