Babar Azam से काफी पीछे रह गए Virat Kohli, T20 WC से बाहर होने के बाद लगा एक और झटका
Advertisement
trendingNow11024725

Babar Azam से काफी पीछे रह गए Virat Kohli, T20 WC से बाहर होने के बाद लगा एक और झटका

ICC T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार से अभी विराट कोहली (Virat Kohli) उबर भी नहीं पाए थे कि उन्हें एक और झटका लग गया.

Babar Azam से काफी पीछे रह गए Virat Kohli, T20 WC से बाहर होने के बाद लगा एक और झटका

नई दिल्ली: T20 World Cup 2021 के बीचों बीच आईसीसी (ICC) ने टी-20 प्लेयर्स की रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा आंकड़ों में जबर्दस्त बदलाव देखने मिल रहे हैं. इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे तगड़ा झटका लगा है, उन्हें 4 पोजीशन का नुकसान हुआ है.

  1. विराट कोहली को तगड़ा झटका
  2. T20I रैंकिंग में खिसके कोहली
  3. बाबर आजम टॉप पर बरकरार

बाबर से काफी पीछे रह गए कोहली

आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में विराट कोहली (Virat Kohli) 8वें नंबर पर खिसक गए हैं, इससे पहले वो चौथी पोजीशन पर थे. फिलहाल उनकी रेटिंग प्वाइंट्स 698 है. पाकिस्तान (Pakistan) के बाबर आजम (Babar Azam) की टॉप पोजीशन बरकरार है उनकी रेटिंग प्वाइंट्स 839 है इस आधार पर वो किंग कोहली से काफी आगे निकल गए हैं.

यह भी पढ़ें- खत्म होगा इस भारतीय 'रन मशीन' का इंटरनेशनल करियर, टीम इंडिया में नहीं हुआ सेलेक्शन

विराट की रैंकिंग में फिलहाल सुधार नहीं

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 इंटरनेशल सीरीज के दौरान विराट कोहली को आराम दिया गया है, ऐसे में वो जल्द अपनी रैंकिंग को नहीं सुधार पाएंगे. कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में तीन पारियों के दौरान कुल 68 रन अपने नाम किए जिसमें एक अर्धशतक शामिल था.

 

बाबर आजम का शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 264 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. यही वजह है कि आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पाक कप्तान की बादशाहत बनी हुई है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के डाविड मलान, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम तीसरे नंबर पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच चौथी पोशीजन पर आ गए हैं.

केएल राहुल ने दी भारतीय फैंस को खुशी

भारतीय फैंस के लिए राहत की बात ये है कि ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021)  में शानदार बल्लेबाजी का फायदा मिला है. वो आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 727 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं.
 

fallback

Trending news