IND vs BAN: कोहली ने सेंचुरी से बनाया ODI का महारिकॉर्ड, सचिन के तीन कीर्तिमान किए चकनाचूर
Advertisement
trendingNow11923160

IND vs BAN: कोहली ने सेंचुरी से बनाया ODI का महारिकॉर्ड, सचिन के तीन कीर्तिमान किए चकनाचूर

Virat Kohli Records: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकते ही मानों जैसे रिकॉर्ड्स की बरसात कर दी. कोहली ने शतक के साथ ही सचिन का एक नहीं बल्कि तीन कीर्तिमान चकनाचूर कर दिए.

IND vs BAN: कोहली ने सेंचुरी से बनाया ODI का महारिकॉर्ड, सचिन के तीन कीर्तिमान किए चकनाचूर

Virat Kohli ODI World Record: बांग्लादेश और भारत के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 103 रनों की नाबाद मैच विनिंग सेंचुरी ठोकी. इसके साथ ही विराट ने ODI में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं विराट ने महान सचिन तेंदुलकर के कई बड़े कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिए. 

भारत ने लगाया जीत का चौका

बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 की चौथी जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही टीम 8 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड टीम का रनरेट भारत से ज्यादा है जिसके चलते वह पहले पायदान पर कायम है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास(66) और तंजीद हसन(51) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत के सामने 257 रनों का टारगेट रखा. इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों के बीच 88 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. हालांकि कप्तान फिफ्टी जड़ने से तुरंत पहले ही 48 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन शुभमन ने वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक लगाया. शुभमन((53) भी आउट हो गए लेकिन इसके बाद मैदान में दिखा विराट शो.

पुणे में दिखा 'विराट' शो

पुणे में हुए इस मैच में विराट कोहली का एक अलग ही अंदाज नजर आया कोहली ने अपने ODI करियर का 48वां शतक लगाते हुए 103 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक और जिताया मैच. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही कोहली ने अपने नाम एक महारिकॉर्ड कर लिया. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन में 301 पारियों में यह कारनामा किया था जबकि कोहली ने यह मुकाम हासिल करने के लिए 567 पारियां ली हैं.

सचिन का ये कीर्तिमान भी हुआ ध्वस्त

विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है. उन्होंने इस मुकाबले में एक बार फिर साबित कर दिया. कोहली ने जीत हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के नाम 54 सेंचुरी हैं जबकि सचिन के नाम 53 हैं.

ICC मुकाबलों में सबसे ज्यादा POTM जीतने वाले खिलाड़ी बने

विराट कोहली भारत के लिए ICC मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने एक बार फिर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कोहली के नाम 11 अवॉर्ड हैं जबकि सचिन के 10 अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे.

Trending news