विराट कोहली को हाल ही में भारतीय टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी से अलग होना पड़ा था, अब वो टेस्ट में भी महज एक खिलाड़ी के तौर पर शामिल होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. कोहली का ये फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 1-2 की करारी हार के बाद आया है. इस करारी शिकस्त की उम्मीद शायद किसी को नहीं थी, ऐसा लग रहा है कि किंग को इस नतीजे से काफी आहत हैं.
विराट कोहली ने अपने बयान में लिखा, 'ये मेरी 7 साल की कड़ी मेहनत रही, काम और कठोर दृढ़ता जारी रही ता कि टीम को सही दिशा में ले जाया जा सके. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और कोई कसर वहीं छोड़ी. हर चीज का कभी न कभी अंत होता और मेरे लिए ये टेस्ट कप्तानी का अंत है. ये सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन कभी भी मेहनत और विश्वास की कमी नहीं रही. मैंने हमेशा हर चीज में अपना 120 फीसदी देने का प्रयास किया है. अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता,तब मैं जानता हूं कि ये मेरे करने के लिए सही चीज नहीं है. मेरे दिल में ये बात साफ तौर से है कि मैं अपनी टीम के लिए बेईमान नहीं हो सकता.'
मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसने मुझे अपने मुल्क को इतने लंबे वक्त के लिए लीड मौका दिया और खास तौर से टीम के उन साथियां का धन्यवाद जिन्होंने उस विजन को लाया जो मैंने सोचा था कि टीम किसी भी हालात में हौसला न खोए. आप लोगों ने मेरे सफर को यादगार और खूबसूरत बना दिया. रवि भाई और सपोर्ट ग्रुप का भी शुक्रिया जिन्होंने टेस्ट टीम को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार इंजन का काम किया. आपने ने जिंदगी के इस नजरिए को पूरा करने में अहम रोल अदा दिया. और आखिुर में एमएस धोनी (MS Dhoni) का शुक्रिया जिन्होंने मुझपर भरोसा किया और मुझमें उस शख्स की तलाश की जो इंडियन क्रिकेट को आगे ले जा सकता है.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
टीम इंडिया ने सेंचुरियरन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन की शानदार जीत हासिल की और सीरीज 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) और केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में लगातार 2 मुकाबला हार गई और सीरीज 2-1 से गंवा दी. इस करारी हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का कड़ा फैसला लिया.
•मैच- 68
•जीत- 40
•हार- 17
•जीत का प्रतिशत-58.82
•ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
•दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर 2 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
•इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
•पारियां - 113
•रन - 5864
•एवरेज - 54.80
•शतक - 20
•अर्धशतक - 18
•दोहरा शतक - 7
•सर्वाधिक स्कोर - 254*
•विराट कोहली ने भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया
•विराट कोहली ने आरसीबी टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया
•विराट कोहली को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया
•विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया