Virat Kohli के दबंग स्टाइल के फैन हुए Steve Waugh, बताया क्रिकेट का हीरो
Advertisement
trendingNow1857806

Virat Kohli के दबंग स्टाइल के फैन हुए Steve Waugh, बताया क्रिकेट का हीरो

स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने कहा, ‘क्रिकेट को कैमरे में कैद करना मेरे दिल के काफी करीब है, क्योंकि इसमें मेरे दो जुनून आते हैं, क्रिकेट और फोटोग्राफी.’ वॉ ने कहा, ‘1986 में मेरे पहले भारत दौरे के बाद से मैं हमेशा मोहित रहता था कि कैसे स्थानीय लोग क्रिकेट के खेल का जश्न मनाते हैं.’

Steve Waugh and Virat Kohli (File)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ (Steve Waugh) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ‘आधुनिक युग के हीरो’ की तरह हैं जो ‘भारत के नए रवैए’ का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कुछ भी असंभव नहीं होने की मानसिकता के साथ सभी चीजों का सामना करने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि विरोधी से नहीं डरने के रवैये के लिए सभी कोहली (Virat Kohli) को पसंद करते हैं.

  1. कोहली के दबंग स्टाइल के फैन हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
  2. स्टीव वॉ ने कोहली को बताया क्रिकेट का हीरो
  3. टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है

हीरो की तरह हैं कोहली

स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने कहा, ‘वे कोहली के बारे में यह पसंद करते हैं कि यह भारत के नए रवैये की तरह है, डटे रहिए, किसी से भी नहीं डरिए. सभी चीजों का सामना करिए और कुछ भी हासिल किया जा सकता है और संभव है. वह आधुनिक हीरो की तरह हैं.’
वॉ ने कहा कि वह हमेशा इस बात से मोहित रहते हैं कि कैसे भारत के लोग क्रिकेट का जश्न मनाते हैं. स्टीव वॉ ने कहा, ‘क्रिकेट को कैमरे में कैद करना मेरे दिल के काफी करीब है, क्योंकि इसमें मेरे दो जुनून आते हैं, क्रिकेट और फोटोग्राफी.’ वॉ ने कहा, ‘1986 में मेरे पहले भारत दौरे के बाद से मैं हमेशा मोहित रहता था कि कैसे स्थानीय लोग क्रिकेट के खेल का जश्न मनाते हैं.’

स्टीव वॉ ने भारत दौरे को बताया बेहतरीन 

स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने कहा कि हाल ही में धर्मशाला में स्टेडियम और मुंबई में ओवल मैदान की यात्रा ने उन्हें जीवनभर के लिए यादगार लम्हें दिए. बता दें कि विराट कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा या फिर ड्रॉ कराना होगा. चौथे टेस्ट मैच में हार मिली तो भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में भारत (Team India) ने 2-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है.

Trending news