Cricket News: टीम इंडिया की 'रन मशीन' विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अकसर तुलना होती रही है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीबीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है. एक समारोह में उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया था, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन विराट कोहली के टैलेंट की जमकर तारीफ की. मीडिया से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली एक शानदार प्लेयर हैं. उन्होंने कई उम्दा पारियां खेली हैं. 45 शतक यूं ही नहीं बने हैं. गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 45वां शतक जड़ा. उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रन बनाए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस चार कदम दूर...


उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 50 ओवर्स में 373 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. अब तक कोहली के 73 अंतरराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं. वहीं क्रिकेट में भगवान का दर्जा हासिल कर चुके सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक जड़े हैं. टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन और सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 2022 का समापन शतक के साथ किया था. वहीं 2023 की शुरुआत उन्होंने 45वां शतक जड़कर की है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 4 कदम दूर हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक जड़ा है.


मैन ऑफ द मैच खिताब जीतकर ये बोले थे कोहली


पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा था, 'एक चीज जो मैंने सीखी वह यह कि हताशा आपको कहीं नहीं ले जाती. आपको चीजों को जटिल बनाने की जरूरत नहीं है. मैदान में बिना किसी डर के खेलो. मैं चीजों को पकड़ कर नहीं रख सकता. आपको सही कारणों से खेलना होता है और हर मैच को ऐसे खेलना होता है जैसे कि यह आपका आखिरी हो और बस इसके बारे में खुश रहें. खेल आगे बढ़ता रहेगा. मैं हमेशा के लिए खेलने नहीं जा रहा हूं, मैं एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने समय का आनंद ले रहा हूं.'


भारत के पूर्व कप्तान ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने अपनी पारी में कुछ अलग किया. मेरी तैयारी और इरादा हमेशा एक जैसा रहता है. मुझे लगा कि मैं गेंद को अच्छे से हिट कर रहा हूं. यह उस लय के करीब था जिसके साथ मैं खेलता हूं, मुझे समझ में आया कि हमें अतिरिक्त 25-30 रनों की जरूरत है.'


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं