IND vs WI, 2nd Test: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 20 जुलाई से होगी. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऐसा कीर्तिमान नाम कर लेंगे, जो अभी किसी भी एक्टिव खिलाड़ी के नाम नहीं है.
Trending Photos
Virat Kohli: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हारकर सीरीज की जीत के साथ शुरुआत की. ऐसे में टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मैच की शुरुआत 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में होगी. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान करने वाले हैं. यह कारनामा एक्टिव क्रिकेटर्स में से कोई भी नहीं कर पाया है.
विराट कोहली बनेंगे इकलौते एक्टिव क्रिकेटर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड और उपलब्धियां अपने नाम करते जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरते ही वह ऐसे इकलौते एक्टिव क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 500 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं. कोहली अब तक भारत के लिए 499 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. यह कोहली का 500वां मैच होगा. दुनिया का कोई भी एक्टिव क्रिकेटर इस मामले में कोहली के आस पास नहीं है.
इस एलिट क्लब में होंगे शामिल
विराट कोहली इस मैच का हिस्सा बनते ही भारतीय क्रिकेटरों के एक एलिट क्लब में शामिल हो जाएंगे. बता दें कि भारत के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ी ही 500 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने में कामयाब हुए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर(664) हैं. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी(535) और फिर राहुल द्रविड़(504) का नाम है. कोहली इस खास क्लब में भी शामिल हो जाएंगे. भारत के लिए ऐसा करने वाले और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले वह चौथे खिलाड़ी होंगे.
दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों में होंगे शामिल
भारत के अलावा विराट कोहली दुनिया के टॉप-10 खिलाड़ियों की उस लिस्ट में भी शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 500 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके आलावा वह दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को भी पीछे छोड़ देंगे. इंजमाम ने अपने करियर में 499 मैच खेले थे जबकि कोहली का यह 500वां मैच होगा.