India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐतिहासिक महारिकॉर्ड बना सकते हैं. इस महारिकॉर्ड को अभी तक भारत के केवल तीन बल्लेबाज ही बना पाए हैं.
Trending Photos
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐतिहासिक महारिकॉर्ड बना सकते हैं. इस महारिकॉर्ड को अभी तक भारत के केवल तीन बल्लेबाज ही बना पाए हैं. विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 53 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले बल्लेबाजों में केवल जो रूट और स्टीव स्मिथ ही 9,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने में कामयाब रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के जो रूट ने 12,664 रन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 9,685 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली रच देंगे इतिहास
अगर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 53 रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8,947 रन बनाए हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने दुनिया में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए है.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर - 15,921 रन
2. राहुल द्रविड़ - 13,288 रन
3. सुनील गावस्कर - 10,122 रन
4. विराट कोहली - 8,947 रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज
1. जो रूट (इंग्लैंड) - 12,664 रन
2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 9,685 रन
3. विराट कोहली (भारत) - 8,947 रन
4. केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) - 8,881 रन
दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 15,921 रन
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,378 रन
3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 13,288 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) - 12,664 रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 51 शतक
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 45 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 41 शतक
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 38 शतक
5. राहुल द्रविड़ (भारत) - 36 शतक
6. जो रूट (इंग्लैंड) - 35 शतक
7. यूनिस खान (पाकिस्तान) - 34 शतक
8. सुनील गावस्कर (भारत) - 34 शतक
9. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 34 शतक
10. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 34 शतक
टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी. तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में क्रिकेट के फैंस को रोमांच का ओवरडोज मिलना तय है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को आने वाले 8 टेस्ट मैचों में से 5 मुकाबले जीतने की जरूरत है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतनी होगी. भारत को इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारू टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम दो मुकाबले जीतने ही होंगे. टीम इंडिया अगले 5 टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच - 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट मैच - 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, पुणे
तीसरा टेस्ट मैच - 1 नवंबर से 5 नवंबर, सुबह 9:30 बजे, मुंबई
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत का टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.