Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
Trending Photos
ACC Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत आज (30 अगस्त) से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम 2 सितंबर को एक्शन में नजर आएगी. लेकिन इस टूर्नामेंट से एक स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी ने हालिया समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन चोट के चलते ये खिलाड़ी एशिया कप 2023 में खेलता नजर नहीं आएगा.
एशिया कप 2023 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
एशिया कप 2023 की शुरुआत से पहले श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. 26 साल के हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) श्रीलंका के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से हैं. उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन एशिया कप 2023 में वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं.
लंका प्रीमियर लीग में हसरंगा का प्रदर्शन
लंका प्रीमियर लीग यानी एलपीएल 2023 में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे थे. वानिंदु हसरंगा इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी इस सीजन वानिंदु हसरंगा के ही नाम रहा. हरसंगा ने 10 मैचों की 9 पारियों में 34.88 की औसत एवं 189.90 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े. इसके अलावा गेंदबाजी में हसरंगा ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 10.74 के औसत से 19 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.51 की रही.
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंकाई टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, डुनिथ वेललेज, मथीशा पथिराना, कसुन राजिथा, दुशान हेमन्था, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.