Wasim Jaffer: 'MI इतनी जल्दी रोहित शर्मा से आगे बढ़ गया...', मुंबई के फैसले से हैरान यह भारतीय दिग्गज
Advertisement
trendingNow12015294

Wasim Jaffer: 'MI इतनी जल्दी रोहित शर्मा से आगे बढ़ गया...', मुंबई के फैसले से हैरान यह भारतीय दिग्गज

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 से पहले कप्तान बना दिया है. इस फैसले ने सभी क्रिकेट फैंस को चौंकाया. अब एक पूर्व भारतीय दिग्गज ने इस फैसले को लेकर हैरानी जताई है.

Wasim Jaffer: 'MI इतनी जल्दी रोहित शर्मा से आगे बढ़ गया...', मुंबई के फैसले से हैरान यह भारतीय दिग्गज

Wasim Jaffer on Mumbai Indians Captaincy Decision: मुंबई इंडियंस द्वारा 2024 आईपीएल सीजन से पहले हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त करने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहना है कि वह आश्चर्यचकित थे कि पांच बार के चैंपियन ने रोहित शर्मा को जल्दी ही अपने कप्तान पद से हटा दिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि हार्दिक टीम के नए कप्तान होंगे. इसके साथ ही रोहित का दस साल का कप्तानी का सफर खत्म हो गय. रोहित शर्मा 2013 के आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे थे. रोहित ने मुंबई को पांच आईपीएल खिताब 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जिताए थे.

हार्दिक को लेकर जाफर ने कही ये बात  

पूर्व ओपनर बल्लेबाज जाफर ने हार्दिक को लेकर कहा, 'उन्होंने गुजरात का अच्छा नेतृत्व किया. उनके प्रदर्शन पर बहुत सारे सवालिया निशान थे, क्योंकि वह लंबी छुट्टी के बाद वापस आए थे. वह एक नई फ्रेंचाइजी की कप्तानी कैसे करेंगे. वह चौथे नंबर पर कैसे बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने पहले सीजन (2022) में उन सभी सवालों के जवाब दिए. दूसरे सीज़न में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.'

रोहित शर्मा को कप्तान से हटाने के फैसले से हैरान

जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ एक वीडियो चैट में कहा, 'लेकिन मुझे आश्चर्य है कि MI इतनी जल्दी रोहित शर्मा से आगे बढ़ गया है. ये इतनी जल्दी हुआ, मैं भी थोड़ा हैरान हूं. जब उन्होंने ट्रेड किया, तो शायद हार्दिक को यह बता दिया गया था कि वह कप्तान के रूप में आने वाले हैं, लेकिन क्या इसके बारे में रोहित को सूचित किया गया था. मुझे नहीं पता.'

हार्दिक ने गुजरात को बनाया चैंपियन 

बता दें कि हार्दिक ने अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटंस को 2022 में आईपीएल खिताब दिलाया. वह फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. 2023 में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर उपविजेता रही.

सूर्यकुमार यादव का भी किया जिक्र

जाफर ने सूर्यकुमार यादव का नाम लेते हुए कहा, 'कुछ लोग ऐसे थे जो (मुंबई इंडियंस) कप्तान बनने के लिए काफी आशान्वित थे. इनमें से एक हैं सूर्यकुमार यादव, जो भारतीय (टी20) टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह एक मौके की तलाश में था, क्योंकि उसने (हाल ही में भारत की) बहुत अच्छी कप्तानी की है.' पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच रहे जाफर ने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने भी, उन्होंने टेस्ट में भारत की कप्तानी की. मुझे उम्मीद है कि इसे (रोहित को) अच्छी तरह से बता दिया गया है. यह होने वाला था, लेकिन इस सीजन में यह सीधे हो रहा है, मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं.'

टी20 वर्ल्ड कप पर दिया बयान  

जाफर ने इस फैसले के बाद टी20 वर्ल्ड कप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह (रोहित शर्मा) टी20 विश्व कप में कप्तानी करेंगे, यह देखा जाएगा. क्योंकि, फिर वह कप्तान हैं और हार्दिक उनके अधीन खेलेंगे. तो यह कैसे होता है?' बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप अगले साल मई जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)  

Trending news