WIvENG: क्रिस गेल के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया
Advertisement
trendingNow1503341

WIvENG: क्रिस गेल के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स और जोस बटलकर ने सर्वाधिक 23-23 रन बनाए.

इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की. (फोटो: PTI)

ग्रास आइलेट: ओशाने थॉमस की तूफानी गेंदबाजी के बाद क्रिस गेल के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की.

थॉमस ने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई. यह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ इंग्लैंड का एकदिवसीय मैचों में सबसे कम स्कोर है.

कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट ने भी क्रमश: 28 और 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स और जोस बटलकर ने सर्वाधिक 23-23 रन बनाए. मेहमान टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

वेस्टइंडीज की टीम ने इसके जवाब में गेंल की 27 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों से 77 रन की पारी की बदौलत 12.1 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज ने इसके साथ 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप के मेजबान को सीरीज में बराबरी पर रोककर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.

गेल को सीरीज में 39 छक्कों के साथ 106 की औसत से 424 रन बनाने के लिए मैन आफ द सीरीज भी चुना गया.

(इनपुट:भाषा)

Trending news