टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई की जगह 17 जुलाई से करेगी, जिसके बाद टी20 सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में कोरोना की वजह से इस दौरे पर खतरा मंडरा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलना था लेकिन कोरोना के चलते अब ये सीरीज 17 जुलाई से शुरू होगी. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कैंप में कोविड-19 (COVID-19) के 2 मामले सामने आने के बाद इस टीम खिलाफ भारत की 6 मैचों की लिमिटेड ओवर्स सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. अब पहला वनडे मैच 13 जुलाई के बजाय 17 जुलाई को होगा. श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) और डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) जीटी निरोशन (GT Niroshan) ब्रिटेन से लौटने के बाद कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.
पुराने शेड्यूल के मुताबिक भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज 13 जुलाई से 19 जुलाई तक होनी थी. जिसके बाद टी-20 इंटरनेशल सीरीज 22 से 27 जुलाई के बीच होनी थी. वहीं कोरोना के हालात बेहद खराब होने की वजह से अब वनडे सीरीज 17 से शुरू हो रही है और अगर इसके बाद टी20 सीरीज का शेड्यूल आगे बढ़ाया गया, तो हो सकता है कि टीम इंडिया एक दिन में दो मैच (टेस्ट+टी20) खेलती नजर आए. बता दें 4 अगस्त से विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी आगाज करना है.
क्वारंटीन में रह रहे अन्य सभी खिलाड़ियों की भी जांच करायी गई है. नेगेटिव आने से पहले श्रीलंकाई टीम को स्वदेश लौटने के बाद अपने आरटीपीसीआर टेस्ट के नतीजों का बेसर्बी से इंतजार करना पड़ा क्योंकि रविवार को ब्रिस्टल में दौरे के आखिरी मैच के बाद इंग्लैंड टीम में कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आए थे.