दुनिया के महानतम कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस मौके पर धोनी को याद किया और दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया के महानतम कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस मौके पर धोनी को याद किया और दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. सचिन का विश्व कप जीतने का सपना धोनी की कप्तानी में ही 2011 में पूरा हुआ था और सचिन ने इसलिए इस पल को अपना सबसे अच्छा पल बताया है.
सचिन ने धोनी के संन्यास (Retirement) पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा है धोनी. आपके साथ 2011 विश्व कप जीतना मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है. आपको और आपके परिवार को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.'
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
हालांकि धोनी आईपीएल (Indian Premier League) खेलते रहेंगे, लेकिन अब धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं देख पाएंगे. धोनी ने आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप (Cricket World Cup-2019) में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.
वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jafar) ने ट्वीट किया, "इतनी सारी ट्रॉफी और यादों के लिए शुक्रिया धोनी। जब तक क्रिकेट जिंदा रहेगा आपकी विरासत जिंदा रहेंगी.
Adios @msdhoni. Thanks a lot for all the trophies and the memories. As long as cricket lives your legacy will live on. #MSDhoni #dhoniretires pic.twitter.com/xq55FQeh6c
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 15, 2020
VIDEO