World Cup 2011 विनर टीम के ऑटोग्राफ वाले बैट की नीलामी, दुबई में लगी इतनी बड़ी बोली
Advertisement

World Cup 2011 विनर टीम के ऑटोग्राफ वाले बैट की नीलामी, दुबई में लगी इतनी बड़ी बोली

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2011 (World Cup 2011) का चैंपियन बनाया था, यही वजह है कि विनिंग टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाले बल्ले की इतनी बड़ी कीमत लगाई गई है.

World Cup 2011 विनर टीम के ऑटोग्राफ वाले बैट की नीलामी, दुबई में लगी इतनी बड़ी बोली

नई दिल्ली: भारत की 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऑटोग्राफ वाला एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर (करीब 1,877,000 रुपये) में बिका जबकि डेविड वॉर्नर की 2016 की आईपीएल विनर सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिए 30,000 डॉलर की बोली लगाई गई.

  1. डेविड वॉर्नर की जर्सी भी नीलामी के दौरान बिकी
  2. नीलामी में क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 की झलक
  3. झूलन गोस्वामी की जर्सी 10,000 डॉलर में बिकी

डेविड वॉर्नर की जर्सी भी हुई नीलाम

क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में जहां डेविड वॉर्नर की जर्सी के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई गई तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के ऑटोग्राफ वाले बल्ले के डिजिटल राइट्स में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. धोनी ने अगुवाई में भारत ने 2011 में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था.

इन अहम चीजों की लगी बोली

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के कलेक्शन का डिजिटल अधिकार मुंबई के रहने वाले अमल खान ने 40,000 अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 30,01,410 रुपये) में हासिल किए. इस कलेक्शन में ऑटोग्राफ वाली मैच जर्सी, खास स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे.

नीलामी में वर्ल्ड कप 1983 की झलक

भारत की 1983 वर्ल्ड कप विनर टीम के लिए लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग को 21,000 डॉलर (15,75,740 रुपये) में खरीदा गया, जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 15,000 डॉलर (11,25,528 रुपये) में नीलाम किया गया.

झूलन गोस्वामी की जर्सी 10,000 डॉलर में बिकी

भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह, जिनमें उनकी मूल बैंक पास बुक और पासपोर्ट शामिल थे, के डिजीटल अधिकार क्रमशः 7500 डॉलर (5,62,725 रुपये) और 980 डॉलर (73,529 रुपये) में बेचे गए. भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में पहनी गई जर्सी की कीमत 10,000 डॉलर (7,50,300 रुपये) लगाई गई.

Trending news