World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना करते हुए इस हार को दुखद और पीड़ादायक करार दिया. भारत ने शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 191 रनों पर आउट कर दिया था.
Trending Photos
World Cup 2023 News: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना करते हुए इस हार को दुखद और पीड़ादायक करार दिया. भारत ने शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 191 रनों पर आउट कर दिया था तथा इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी से लगभग 20 ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीत हासिल की.
दिग्गज क्रिकेटर ने PAK को बुरी तरह लताड़ा
रमीज राजा ने आईसीसी से कहा,‘इस हार से वे बेहद दुखी होंगे. यह भयावह है. यह पीड़ादायक है. यह करारी हार है. वे खेल के तीनों विभागों में चित कर दिए गए. अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करो. पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था.’ पाकिस्तान की भारत के हाथों वनडे वर्ल्ड कप में यह लगातार आठवीं हार थी. रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान को लंबे समय से चले आ रहे इस अवांछित क्रम को समाप्त करने के लिए कोई रास्ता ढूंढना होगा.
पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक
पाकिस्तान की 1992 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे राजा ने कहा,‘यह वास्तविकता है और पाकिस्तान को इसको लेकर कुछ करना होगा. उन्हें भारत के खिलाफ चोकर्स (दबाव में बिखरने वाले) तो नहीं कहा जा सकता है. यह एक तरह का मानसिक अवरोध है. यह कौशल से जुड़ा अवरोध भी है.’ उन्होंने कहा,‘जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे हो और माहौल ऐसा हो कि 99 प्रतिशत दर्शक भारत का समर्थन कर रहे हों तो आप इससे प्रभावित हो सकते हो. मैं इस बात को समझता हूं. लेकिन बाबर आजम पिछले चार-पांच वर्षों से इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं, इसलिए आपको ऐसे मौकों पर खरा उतरना चाहिए.’
भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में आठवीं बार हराया
भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 8-0 से सर्जिकल स्ट्राइक की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. रोहित शर्मा की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली.