VIDEO: वानखेड़े में डेविड बेकहम के साथ फुटबॉल खेलने लगे विराट कोहली, देखते रह गए तेंदुलकर
Advertisement
trendingNow11960601

VIDEO: वानखेड़े में डेविड बेकहम के साथ फुटबॉल खेलने लगे विराट कोहली, देखते रह गए तेंदुलकर

Virat kohli Meets Meets Football Legend David Beckham: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम को बुधवार (15 नवंबर) को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत अन्य क्रिकेटरों से मुलाकात की. 

वानखेड़े के मैदान पर एक फ्रेम में 3 लीजेंड

Virat kohli Meets Meets Football Legend David Beckham: 42 दिनों के नॉन-स्टॉप क्रिकेट एक्शन के बाद 15 नवंबर, बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 नॉकआउट शुरू हो गया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैदान पर रोमांच और भी बढ़ गया था, जब विराट कोहली और फुटबॉल लीजेंड डेविड बेकहम ने मुलाकात की. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी नजर आए.

जब डेविड बेकहम और सचिन तेंदुलकर वानखेड़े के मैदान पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ आ रहे थे. उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर फुटबॉल खेल रही थी. जैसे ही बेकहम मैदान पर आए थे तो विराट कोहली ने उनकी तरफ फुटबॉल को हिट किया. बेकहम भी विराट कोहली का साथ देने लगे. उन्होंने कुछ देर विराट के साथ फुटबॉल खेला. इस बीच बेकहम के साथ सचिन तेंदुलकर भी चलते रहे.

सचिन तेंदुलकर और डेविड बेकहम की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

इसके अलावा विराट कोहली को भी मैदान पर डेविड बेकहम से बात करते हुए देखा गया.

इसके साथ ही विराट कोहली, डेविड बेकहम और सचिन तेंदुलकर की तिकड़ी को सीमा रेखा के पास बातचीत करते हुए भी देखा गया.

इस बीच आईसीसी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से डेविड बेकहम की कुछ तस्वीरें शेयर की गईं, जिनमें वह प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह से मिल रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा भारत
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के दौरान बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है. हम जो भी करें अच्छा ही करें. मुझे लगता है कि यह 2019 की बात है, जब हमने सेमीफाइनल खेला था.न्यूजीलैंड लगातार परफॉर्म करने वाली टीमों में से एक है.''

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप, मिचेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

Trending news