WPL: मुंबई इंडियंस को 127 रन पर समेटकर यूपी ने मार ली बाजी, पहली बार हारी हरमन एंड कंपनी
topStories1hindi1616174

WPL: मुंबई इंडियंस को 127 रन पर समेटकर यूपी ने मार ली बाजी, पहली बार हारी हरमन एंड कंपनी

MI vs UP Highlights: मुंबई इंडियंस को महिला प्रीमियर लीग (WPL-2023) में पहली शिकस्त झेलनी पड़ी. यूपी टीम ने मुंबई की पारी महज 127 रन पर समेट दी. लक्ष्य हासिल करने में यूपी ने अपने 5 विकेट गंवा दिए और 3 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.

WPL: मुंबई इंडियंस को 127 रन पर समेटकर यूपी ने मार ली बाजी, पहली बार हारी हरमन एंड कंपनी

Mumbai Indians vs UP Warriorz Match Highlights , WPL 2023 : धुरंधर क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League-2023) में पहली हार झेलनी पड़ी. उसे शनिवार को खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने 5 विकेट से हराया. यूपी टीम ने मुंबई की पारी महज 127 रन पर समेट दी. हालांकि लक्ष्य हासिल करने में यूपी ने अपने 5 विकेट गंवा दिए और 3 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.


लाइव टीवी

Trending news