Team India: एशिया कप से पहले इस घातक खिलाड़ी का टीम इंडिया में होगा डेब्यू, गेंदबाजों का बनता है काल!
Advertisement
trendingNow11735202

Team India: एशिया कप से पहले इस घातक खिलाड़ी का टीम इंडिया में होगा डेब्यू, गेंदबाजों का बनता है काल!

Asia Cup 2023: टीम इंडिया को आगामी सितंबर के महीने में एशिया कप खेलना है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया में एक खूंखार बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी जल्द डेब्यू कर सकता है.

Team India: एशिया कप से पहले इस घातक खिलाड़ी का टीम इंडिया में होगा डेब्यू, गेंदबाजों का बनता है काल!

Indian Cricket: एशिया कप खेलने को लेकर तमाम विवादों के बीच अब इसके हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने पर मुहर लगने की पूरी संभावना है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन BCCI ने पाकिस्तान जाने से साफ तौर पर मना कर दिया था. हालांकि, अब यह खबर आ रही है कि इस टूर्नामेंट के अपने तय समय पर होने की पूरी उम्मीद है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को एक खूंखार बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी मिलने वाला है.

इस खिलाड़ी का होगा टीम इंडिया में डेब्यू!

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए घातक बल्लेबाजी करने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल जल्द टीम इंडिया में डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वह टीम इंडिया के जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद इस 21 साल के युवा खिलाड़ी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद इन्हें हाल ही में खत्म हुए WTC फाइनल मैच में भी टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में जगह मिली थी.

IPL में जमकर बोला बल्ला

यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 सीजन में रनों के मामले में दिग्गज बल्लेबाजों को टक्कर दी. उन्होंने 14 मैच खेलते हुए करीब-करीब 150 के घातक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. यशस्वी ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 625 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 37 मैच खेले हैं, जिसमें वह 1172 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2023 में कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए थे.

ये है पूरा शेड्यूल 

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज  खेलनी है. इसकी शुरुआत 12 जुलाई से होनी है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच 13 अगस्त को खेलेगी. 27 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है. वहीं, 4 अगस्त से टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी.

Trending news